विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यशाला का आयोजन
फोटो,नं.- 4 (कार्यशाला में भाग लेते भाजपा कार्यकर्ता )जमुई . भारतीय जनता पार्टी की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय के प्रांगण में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष […]
फोटो,नं.- 4 (कार्यशाला में भाग लेते भाजपा कार्यकर्ता )जमुई . भारतीय जनता पार्टी की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय के प्रांगण में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 185 से अधिक सीटों पर चुनाव जीत कर अपनी सरकार बनायेगी. इसके लिए जमुई जिले के कार्यकर्ता चारों विधानसभा सीट को अपने एकजुटता के बल पर भाजपा की झोली में डालने का काम करें. जिला उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी व नगर अध्यक्ष अनिल कुमार पाठक ने कहा कि आगामी सोलह से चौबीस मई के बीच पंचायत व वार्डों में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. जमुई विधानसभा क्षेत्र का विशाल सम्मेलन आगामी पंद्रह जून को जिला मुख्यालय में किया जायेगा. विधानसभा व मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं की टोली बनायी जायेगी जो मंडल संपर्क प्रमुख व पंचायत प्रमुख से समन्वय स्थापित कर महाजनसंपर्क अभियान चलायेंगे. पूर्व जिलाध्यक्ष गौरीशंकर मधुप एवं राजकिशोर सिंह ने कहा कि विपक्ष द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल के बारे में फैलायी जा रही अफवाह को जनता के सामने रखा जायेगा और इस बिल से किसानों को होने वाले फायदे के बारे में भी अवगत कराया जायेगा. इस अवसर पर राजकिशोर सिन्हा,भास्कर सिंह,सोनेलाल पासवान,कार्तिक वर्मा,शंभू राम चंद्रवंशी,मुरारी झा,मुश्ताक अंसारी,गोवर्धन रविदास,अजय पासवान,प्रमोद कुमार,राजेश भारती,विनोद यादव समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.