टीइटी-एसटीइटी अभ्यर्थी संघ के सदस्यों की बैठक

फोटो,नं.- 6 (बैठक करते टीइटी-एसटीईटी संघ के सदस्य )जमुई . टीइटी-एसटीइटी अभ्यर्थी संघ के सदस्यों की बैठक रविवार को स्थानीय केकेएम कॉलेज के प्रांगण में विकास कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रत्नेश्वर राजहंस ने कहा कि आगामी बारह मई को अपनी मांगों को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 7:04 PM

फोटो,नं.- 6 (बैठक करते टीइटी-एसटीईटी संघ के सदस्य )जमुई . टीइटी-एसटीइटी अभ्यर्थी संघ के सदस्यों की बैठक रविवार को स्थानीय केकेएम कॉलेज के प्रांगण में विकास कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रत्नेश्वर राजहंस ने कहा कि आगामी बारह मई को अपनी मांगों को लेकर पटना के कारगिल चौक पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के चलते टीइटी-एसटीइटी हजारों अभ्यर्थी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा शिक्षा के अधिकार अधिनियम की लगातार अनदेखी की जा रही है. जब तक सरकार पूर्ण नियोजन नहीं करेगी तब तक हमलोगों का आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा. महासचिव शशिभूषण कुमार ने कहा कि सरकार बार-बार टीइटी-एसटीइटी अभ्यर्थियों को झूठा आश्वासन देने का काम कर रही है. सरकार की ओर से जब तक टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को संपूर्ण नियोजन का ठोस आश्वासन नहीं दिया जायेगा तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा. इस अवसर पर सचिव विश्वजीत कुमार, धीरज कुमार सिंह, रंजीत मेहता, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, मनमोहन पांडेय, पिंटू कुमार, अमित कुमार, शिवदानी सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version