मृतक जदयू कार्यकर्ता के परिजनों से मिले मंत्री
परिजनो को सौंपा 20 हजार का चेकफोटो : 11(मृतक के परिजनों से मिलते मंत्री)प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में मृत जदयू कार्यकर्ता मोइन अंसारी के परिजनों से मिलने सूबे के भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत रविवार को नोनीयातरी गांव पहंुचे़ मंत्री श्री रावत सर्वप्रथम मृतक के शव पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्घांजलि दिया […]
परिजनो को सौंपा 20 हजार का चेकफोटो : 11(मृतक के परिजनों से मिलते मंत्री)प्रतिनिधि, चंद्रमंडीह शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में मृत जदयू कार्यकर्ता मोइन अंसारी के परिजनों से मिलने सूबे के भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत रविवार को नोनीयातरी गांव पहंुचे़ मंत्री श्री रावत सर्वप्रथम मृतक के शव पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्घांजलि दिया और जनाजे में भी शामिल हुए़ मृतक की पत्नी रूकसाना बीबी सहित अन्य परिजनों से मुलाकात कर ढ़ाढ़स बंधाते हुए अपने तरफ से हरसंभव सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान मंत्री ने मृतक की पत्नी को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि का चेक भी सौंपा तथा आश्वासन दिया की दो दिन के अंदर प्राकृतिक आपदा मद से चार लाख का चेक पीडि़त परिवार को दिया जायेगा़ श्री रावत ने मोईन अंसारी को पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए उनके मौत को पार्टी के लिए अपूरर्णीय क्षति बताया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की रीढ़ रहे है़ मोइन अंसारी जैसे कार्यकर्ताओं के बल पर ही राज्य में जदयू सत्ता पर आसीन है़ इससे पूर्व मंत्री श्री रावत ने सड़क दुर्घटना में घायल एवं देवघर सदर अस्पताल में इलाजरत महिला कार्यकर्ता शंकुती बेसरा से मिल कर कुशलक्षेम लिया तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भिजवाया़ मौके पर मंत्री के साथ जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य ई शभूशरण, जिलाध्यक्ष शिव शंकर चौधरी, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रहमदेव रावत, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन वर्मा, बीडीओ चंदन कुमार,सुली राय, पंकज सिंह,शंकर हांसदा,प्रहलाद रावत,ललीता मरांडी सहित अन्य लोग मौजूद थे़