विस्फोटक समेत कई सामान बरामद

बटिया जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की मिली थी सूचना फोटो,नं.- 14 (प्रेस वार्ता करते एसपी ) प्रतिनिधि, जमुई/बरहट नक्सली नेता वसीर दा के गिरफ्तारी के पश्चात पुलिस को बटिया पहाड़ के जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की गुप्त सूचना मिली थी. लगातार मिले रहे सूचना के पश्चात सीआरपीएफ 215 बटालियन, एसटीएफ, बिहार व झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 8:04 PM

बटिया जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की मिली थी सूचना फोटो,नं.- 14 (प्रेस वार्ता करते एसपी ) प्रतिनिधि, जमुई/बरहट नक्सली नेता वसीर दा के गिरफ्तारी के पश्चात पुलिस को बटिया पहाड़ के जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की गुप्त सूचना मिली थी. लगातार मिले रहे सूचना के पश्चात सीआरपीएफ 215 बटालियन, एसटीएफ, बिहार व झारखंड की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जमुई, नवादा व गिरीडीह के सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त अभियान चलाया गया. उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने मलयपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही नक्सली भागने लगे और यूनिफॉर्म मिलने के बाद ही नक्सलियों के वास्तविक प्लान का पता चल पाया. ये लोग आने वाले समय में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. नौ मई को खैरा थाना अंतर्गत बटिया पहाड़ के जंगल से 215 सीआरपीएफ गरही ने 26 बैग अमोनियम नाइट्रेट (कुल 6.5 क्विंटल ),स्टील ड्रम दो पीस, नक्सली वरदी एक पीस,नक्सल बैनर नौ पीस, ट्रैक सूट एक नग, पेंटिंग ब्रश नौ पीस व बैनर बनाने का कागज एक बंडल बरामद किया है. मौके पर सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट इंचार्ज हरविंदर सिंह, डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार के अलावे दर्जनों एसटीएफ, सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version