ममता: अनाथ बच्चियों को पाल रही किन्नर
चक्रधरपुर: मासूम बच्चों की ख्वाहिश किन्नरों को भी होती है. इसकी एक मिसाल पेश की है मीनाक्षी किन्नर ने. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन रोड में अग्रवाल ऑयल डिस्ट्रिब्यूटर्स के समीप गैंगखोली में रहनेवाली मीनाक्षी किन्नर दो मासूम बच्चियों की परवरिश कर रही है. मीनाक्षी ट्रेनों में मांग कर अपनी व उनकी जिंदगी पाल रही है. कई […]
चक्रधरपुर: मासूम बच्चों की ख्वाहिश किन्नरों को भी होती है. इसकी एक मिसाल पेश की है मीनाक्षी किन्नर ने. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन रोड में अग्रवाल ऑयल डिस्ट्रिब्यूटर्स के समीप गैंगखोली में रहनेवाली मीनाक्षी किन्नर दो मासूम बच्चियों की परवरिश कर रही है. मीनाक्षी ट्रेनों में मांग कर अपनी व उनकी जिंदगी पाल रही है.
कई महीने पहले दो मासूम बच्चियां एक ट्रेन में लावारिस हालत में मिली थीं. कोई इन्हें ट्रेन में रोता बिलखता छोड़ गया था. मीनाक्षी ने दोनों बच्चियों को अपने साथ रख लिया. इनका नाम रूबी और बेबी रखा है. दोनों की उम्र एक व दो साल है. मीनाक्षी बच्चियों को मां और पिता दोनों का प्यार दे रही है. बच्चियों की हर ख्वाहिश का वह ख्याल रखती है. लोग अक्सर बच्चों को गोद लेते हैं, उसे बच्चे का दरजा देते हैं, लेकिन पहली बार किसी किन्नर ने बच्चियों को गोद लिया है. मीनाक्षी के इस साहस को जानने वाले तारीफ कर रहे हैं. सभी का कहना है कि मीनाक्षी अगर दोनों बच्चों को कुछ बना सकी, तो यह अपने आप में एक इतिहास होगा. अन्य लोग भी इससे जगरूक होंगे.
बच्चियों को पढ़ा कर काबिल बनाऊंगी : मीनाक्षी
किन्नर मीनाक्षी ने कहा कि मैंने बच्चियों को अपनाया है, तो मां और बाप दोनों का प्यार मैं ही दूंगी और अच्छी शिक्षा दिला कर समाज में एक मुकाम दिलाऊंगी. मेरी यही इच्छा है कि ये दोनों पढ़ लिखकर आगे बढ़ें.