उत्तर कोरिया के उकसाने पर ‘बेरहमी’ से जवाब देंगे: दक्षिण कोरिया

सोल : प्योंगयांग द्वारा पनडुब्बी से प्रक्षेपित की जा सकने वाली एक बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण करने के बाद दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ गया है. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने इसपर गंभीरता दि खाते हुए कहा कि कि यदि उत्तर कोरिया भविष्य में उसे उकसाने वाली कोई गतिविधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 10:09 AM

सोल : प्योंगयांग द्वारा पनडुब्बी से प्रक्षेपित की जा सकने वाली एक बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण करने के बाद दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ गया है. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने इसपर गंभीरता दि खाते हुए कहा कि कि यदि उत्तर कोरिया भविष्य में उसे उकसाने वाली कोई गतिविधि करता है तो उनका देश इसका जवाब ‘बेरहमी’ से देगा.

ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के निजी देखरेख में शुक्रवार को यह परीक्षण किया गया था. उन्होंने इस प्रक्षेपास्त्र को ‘‘विश्व स्तरीय सामरिक हथियार’’ करार दिया था. रक्षा मंत्री हान मिन-कू ने सत्तारुढ सेइनुरी पार्टी के अधिकारियों के साथ सोल में हुई बैठक में कहा कि उत्तर कोरिया की आक्रामकता के सामने दक्षिण कोरिया की सेना चुपचाप नहीं बैठेगी.

योनहाप संवाद समिति ने हान के हवाले से कहा, ‘‘ हम उनकी उकसाने वाली गतिविधियों के चक्र को रोकने के लिए बेरहमी से जवाबी कार्रवाई करेंगे.’’ हान ने कहा, ‘‘ उकसावे के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करना जनता का आदेश है.’’

Next Article

Exit mobile version