मोरक्को का लडाकू विमान यमन में लापता
रबात (मोरक्को) : मोरक्को के सैन्य बल ने कहा है कि उसका एक लडाकू विमान लापता है. यह विमान यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ सउदी अरब के नेतृत्व में सुन्नी देशों के गठबंधन के हवाई हमले में हिस्सा ले रहा था. सरकारी समाचार एजेंसी एमएपी ने आज तडके बताया कि उसका यह विमान कल […]
रबात (मोरक्को) : मोरक्को के सैन्य बल ने कहा है कि उसका एक लडाकू विमान लापता है. यह विमान यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ सउदी अरब के नेतृत्व में सुन्नी देशों के गठबंधन के हवाई हमले में हिस्सा ले रहा था. सरकारी समाचार एजेंसी एमएपी ने आज तडके बताया कि उसका यह विमान कल शाम छह बजे के बाद से ही लापता है.
एक अन्य विमान के पायलट ने बताया कि लापता हुए विमान के पायलट को उन्होंने नहीं देखा है और कहा कि इस संबंध में जांच की जा रही है. खाडी के बाकी देशों के साथ मोरक्को की फौज यमन में बडे भूभाग पर कब्जा कर चुके हूती विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले में हिस्सा ले रही है. मोरक्को ने संयुक्त अरब अमीरात में छह एफ-16 लडाकू विमानों को तैनात किया है.