भारतीय रेडक्रास सोसाइटी का स्थापना दिवस मना
आसनसोल: भारतीय रेड क्रास सोसाइटी का स्थापना दिवस बुधवार को संस्था परिसर में आसनसोल शाखा ने ह्युमनिटेरियन एक्शन डे के रूप में मनाया. संस्था का झंडोत्ताेलन शाखा सचिव डॉ श्यामल सान्याल ने किया. सोसाइटी के संस्थापक जीन हेनरी डोनेंट की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. डॉ सान्याल ने कहा कि रेड क्रास सोसाइटी की स्थापना […]
आसनसोल: भारतीय रेड क्रास सोसाइटी का स्थापना दिवस बुधवार को संस्था परिसर में आसनसोल शाखा ने ह्युमनिटेरियन एक्शन डे के रूप में मनाया. संस्था का झंडोत्ताेलन शाखा सचिव डॉ श्यामल सान्याल ने किया.
सोसाइटी के संस्थापक जीन हेनरी डोनेंट की तसवीर पर माल्यार्पण किया गया. डॉ सान्याल ने कहा कि रेड क्रास सोसाइटी की स्थापना पिछड़े लोगों की सहायता करने के उद्देश्य से किया गया है. कल्याणपुर के प्रवीर भद्र को ट्राइ साइकिल और इसलामपुर के मोहम्मद नसीम को व्हील चेयर प्रदान किया गया. मौके पर कोषाध्यक्ष डॉ अरुण चटर्जी, डॉ कालीशंकर भट्टाचार्य, डॉ सुभाष मुखर्जी आदि मौजूद थे.
मंच संचालन मोहम्मद इम्तियाज व मोहम्मद सोहेल ने किया. आसनसोल नॉर्थ हैंडीकैप्ट वेलफेयर सोसाइटी के सचिव हलीम खान ने शारीरिक रूप से विकलांग सात लोगों को उपकरण दिये जाने के लिए एक सूची संस्था के सचिव को सौंपी.