विधायक ने किया नया भवन का उदघाटन
चिकित्सक आवास भवन व परिचारिका भवन का किया उदघाटन फोटो 5 (उदघाटन करते विधायक सुमित कुमार सिंह व अन्य)चकाई. स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने सोमवार को चकाई रेफरल अस्पताल के पीछे निर्माण कराये गये चिकित्सक आवास भवन और परिचारिका भवन का विधिवत उदघाटन किया. मौके पर जानकारी देते हुए विधायक सुमित सिंह ने बताया […]
चिकित्सक आवास भवन व परिचारिका भवन का किया उदघाटन फोटो 5 (उदघाटन करते विधायक सुमित कुमार सिंह व अन्य)चकाई. स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने सोमवार को चकाई रेफरल अस्पताल के पीछे निर्माण कराये गये चिकित्सक आवास भवन और परिचारिका भवन का विधिवत उदघाटन किया. मौके पर जानकारी देते हुए विधायक सुमित सिंह ने बताया कि आवास के अभाव में यहां के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.अस्पताल परिसर में इनके आवासन की व्यवस्था नहीं रहने से डॉक्टर यहां नहीं रहते थे और रात के समय यहां के लोगों को भी इलाज कराने में अन्यत्र भटकना पड़ता था. लेकिन अब अस्पताल परिसर में इनके रहने की व्यवस्था हो जाने का लाभ यहां के लोगों को मिल सकेगा. इसके अलावे विधायक श्री सिंह ने बताया कि अस्पताल परिसर स्थित जर्जर अन्य भरन को भी दुरुस्त करवाया जायेगा या फिर उसे तोड़ कर नया भवन बनवाया जायेगा. इसके लिए भी प्रयास प्रारंभ करवा दिया गया है. विधायक इसके उपरांत प्रखंड क्षेत्र के रंगनियां गांव में हो रहे यज्ञ में भाग ले कर आशीर्वाद लिया. मौके पर कुमार राजीव रंजन पांडेय, मंटु उपाध्याय, दिलीप उपाध्याय, अमित कौशिक, मिथलेश राय, जयदेव राय, पल्टू कुमार उपाध्याय सहित दर्जनों समर्थक उनके साथ थे.