जाम से परेशान यात्रियों को चलना पड़ा धूप में

फोटो: 9(जाम के कारण पैदल चलते यात्री)सोनो. सोमवार की दोपहर तेतरिया में हुई एक विवाहिता की हत्या से आक्रोशित उसके नैहर के परिजनों द्वारा शव के साथ पैलवाजन मोड़ पर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. जाम से दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. झाझा से सोनो चलने वाले ऑटो भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 8:05 PM

फोटो: 9(जाम के कारण पैदल चलते यात्री)सोनो. सोमवार की दोपहर तेतरिया में हुई एक विवाहिता की हत्या से आक्रोशित उसके नैहर के परिजनों द्वारा शव के साथ पैलवाजन मोड़ पर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. जाम से दोनों तरफ भारी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. झाझा से सोनो चलने वाले ऑटो भी जाम में फस गये. सोनो से महज दो किलोमीटर दूर हुए सड़क जाम से परेशान सोनो व आसपास के यात्री कड़ी धूप व गर्मी में जाम स्थल से घर की ओर पैदल रवाना हो गये. सबसे अधिक कठिनाई महिलाओं व बच्चों को हुआ. हालांकि कुछ घंटे बाद थानाध्यक्ष व कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के पहल से जाम हटा दिया गया. फिर भी जाम लगे रहने से यात्रियों को भारी कठिनाई हुई. बताते चलें कि रविवार को भी अनियंत्रित बोलेरों की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत से आक्रोशित ग्रामीण सोनो चौक पर सड़क जाम कर दिया था. जिससे लोगों को कुछ घंटे तक परेशानी का सामना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version