पेंशनर समाज के सदस्यों की बैठक

जमुई . बिहार पेंशनर समाज जिला इकाई के सदस्यों की एक बैठक नवल किशोर प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम पूर्व विधायक सुशील कुमार सिंह उर्फ हीरा जी,सिताबी गोप, बैद्यनाथ राम व हरिशंकर दूबे के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 8:05 PM

जमुई . बिहार पेंशनर समाज जिला इकाई के सदस्यों की एक बैठक नवल किशोर प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम पूर्व विधायक सुशील कुमार सिंह उर्फ हीरा जी,सिताबी गोप, बैद्यनाथ राम व हरिशंकर दूबे के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस दौरान बिहार पेंशनर समाज के कार्यालय संचालन के लिए जिलाधिकारी जमुई से जिला उपभोक्ता फोरम के समीप कार्यालय बनाने के लिए अनुमति देने और बिहार तथा नेपाल में भूकंप त्रासदी में मारे गये लोगों के सहायता हेतु प्रत्येक पेंशनधारी द्वारा सौ-सौ रुपया देने का निर्णय लिया गया. साथ ही संगठन को सशक्त बनाने का भी निर्णय लिया गया. इस अवसर पर भुवनेश्वर प्रसाद यादव,जयनंदन सिंह,दशरथ सिंह,नवल किशोर प्रसाद सिंह,कपिलदेव सिंह,राजकुमार राम,बजरंगी लाल गुप्ता,रणवीर कुमार सिंह,कामेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version