नयी दिल्ली/वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 से 19 मई तक चीन सहित तीन देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं. प्रधानमंत्री अपने दौरे में चीन के अलावा, मंगोलिया व कोरिया की यात्रा पर जायेंगे. अपनी यात्रा के पहले चरण में वे 14 से 16 मई तक चीन में रहेंगे और उसके बाद मंगोलिया व कोरिया जायेंगे.
वहीं दूसरी ओर खबर है कि अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी इस महीने के आखिर में बीजिंग और सोल का दौरा करेंगे. विदेश विभाग की कार्यवाहक प्रवक्ता मैरी हार्फ ने कहा कि केरी 16 और 17 को बीजिंग में होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा पर दुनिया की नजर टिकी हुई है. इसका सबसे अहम कारण यह है कि ये दोनों देश दुनिया की उभरती हुई महाशक्तियां हैं और गहरे ऐतिहासिक व सांस्कृतिक रिश्तों के बावजूद दोनों राष्ट्रों के बीच सीमा विवाद सहित कई मुद्दों पर मतभेद हैं.