12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के किनारे खड़े सूखे पेड़ों को हटाया जायेगा

फोटो,नं.- 3 (बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य )प्रतिनिधि, जमुई जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम श्री तिवारी ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को सड़क के किनारे अवस्थित सूखे पेड़ों को एक सप्ताह के भीतर हटवाने का निर्देश […]

फोटो,नं.- 3 (बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य )प्रतिनिधि, जमुई जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम श्री तिवारी ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को सड़क के किनारे अवस्थित सूखे पेड़ों को एक सप्ताह के भीतर हटवाने का निर्देश दिया और उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर सूखे पेड़ों को नहीं हटाया जायेगा तो वन विभाग के जिम्मेदार पदाधिकारियों का वेतन अवरुद्ध कर दिया जायेगा. डीएम ने उप विकास आयुक्त जमुई को विगत तीन वर्षों में संचालित तालाब निर्माण की योजना एवं पंचायत स्तर पर सचिवों की नियुक्ति से संबंधित संचिका का यथाशीघ्र जांच करने और प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र संगठन को माननीय विधायक व विधान परिषद से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में योजनाओं को त्वरित गति से कार्यान्वित करने का निर्देश दिया. सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को परवरिश योजना के तहत आच्छादित करने व श्रम अधीक्षक जमुई को मजदूरों का निबंधन तथा स्वास्थ्य बीमा कार्ड बनाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षक नियोजन में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर एडीएम चौधरी अनंत नारायण, डीडीसी मृत्युंजय कुमार, डीइओ बीएन झा, एसडीएम रमेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता रामनिरंजन चौधरी, श्रीमेधावी, रवि राकेश, सुभाष कुमार, निशिथ वर्मा समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें