14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुदरत का कहर : आंधी-पानी के बीच भूकंप का कहर

मंगलवार को एक बार फिर बिहार कुदरत के कहर का शिकार हो गया. एक तरफ सुबह से ही उत्तरी बिहार आंधी-पानी का कहर ङोल रहा था कि उसी बीच दोपहर में आये भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को घर से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया. पिछली बार की दहशत को देख चुके लोगों […]

मंगलवार को एक बार फिर बिहार कुदरत के कहर का शिकार हो गया. एक तरफ सुबह से ही उत्तरी बिहार आंधी-पानी का कहर ङोल रहा था कि उसी बीच दोपहर में आये भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को घर से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया.
पिछली बार की दहशत को देख चुके लोगों ने उस हालत में भी बाहर निकलने में भलाई समझी. स्कूल, अस्पताल, सरकारी दफ्तर, घर-द्वार हर जगह अफरातफरी मची. कई मकान गिर गये. कई लोगों को फिर जान गंवानी पड़ी.
गोपालगंज
महिला की हार्ट अटैक से मौत
भूकंप के झटके से फिर धरती कांप उठी. गोपालगंज में बड़े पैमाने पर क्षति हुई है. मकान गिरने से लोग घालय हो गये हैं. तीन दर्जन लोग बीमार हैं. उनका विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
करीब डेढ़ हजार घरों में दरार आ गयी है. बरौली प्रखंड के बतरदेह गांव के विक्रमा पटेल की पत्नी किशोरी देवी (55) की हार्ट अटैक होने से मौत हो गयी, जबकि गोपालपुर के सोनहुलाचंद्र भान गांव में बिगू राम की पत्नी बिंदु देवी, उसकी बेटी श्वेता कुमारी, गुड्डु राम, खुशबू कुमार, ज्योति कुमारी घायल हो गये. शहर में थाना चौक के समीप तीन मंजिली इमारत की छत गिरने से अनुपम सिंह, अंशिका कुमारी, सुनैना सिंह घायल हो गयी.
सीवान
सीवान में दो की मौत
करीब एक पखवारे बाद दुबारा मंगलवार को आये भूकंप से दीवार गिरने तथा दहशत में दिल का दौरा पड़ने से दो लोगों की मौत हो गयी. धरती कांपने के बाद लोगों में घंटों दहशत का माहौल रहा. इस दौरान कई मकानों में दरार आने की खबर है.
शहर के दक्षिण टोले में दीवार गिरने से उससे दब कर छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक लाल बाबू चौहान का छह वर्षीय पुत्र सूरज चौहान है,जो मैरवा का मूल निवासी है.
वह अपने नाना फेंकू चौहान के घर आया हुआ था.उधर, भूकंप के दौरान दहशत से जीरादेई प्रखंड के ठेपहां में एक वृद्ध की मौत हो गयी. बताते हैन कि 62 वर्षीय रामदेव पांडे अपने घर में सो रहे थे.अचानक दहशत के कारण दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गयी.
बेगूसराय
कई घायल, मकानों में दरारें
मंगलवार को भूकंप के ताबड़तोड़ झटके के बाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. भूकंप के झटके के बाद लोगों में एक बार फिर दहशत देखा गया. जिले के कई क्षेत्रों में नुकसान होने की सूचना मिल रही है. मंसूरचक प्रखंड के गणपतौल गांव में नारायण दास का खपड़ैल का मकान गिर गया.
भूकंप के झटके को लेकर दिल का दौरा पड़ने से हवासपुर निवासी 50 वर्षीय रामचंद्र महतो की मौत हो गयी. खोदाबंदपुर प्रखंड की बरियारपुर पूर्वी पंचायत निवासी रामनंदन महतो का घर गिर कर धराशायी हो गया. बछवाड़ा प्रखंड के कादरावाद निवासी पुकार साह की 50 वर्षीया पत्नी व नाती राहुल दीवार गिरने से घायल हो गये. मटिहानी में दो मकान भूकंप के झटके से धराशायी हो गये.
बक्सर
कैंची लेकर मैदान में भागे
डीएम रमण कुमार भूकंप के समय रंगीन वोटर आइ कार्ड बनाने व कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन करने के लिए हाथ में कैची लेकर फीता काटने जा रहे थे, इसी दौरान भूकंप आ गया. वे कैंची लिये ही वहां से भाग कर मैदान में आ गये. राजपुर में एक आशा कर्मियों का प्रशिक्षण चल रहा था. तभी भूकंप के झटके के बाद लोग भागे व अफरातफरी मच गयी.
वहां पीएचसी में बेड पर पानी चढ़ने के समय रोगी भाग खड़ा हुआ. बक्सर प्रखंड के औद्योगिक थाना क्षेत्र के आरा-बक्सर मार्ग पर एंबेसडर होटल के निकट रामजी शर्मा के आरा मिल व लकड़ी की दुकान की दीवार में बड़ी दरार आ गयी. रामरेखा घाट स्थिति दो दुकानदारों मो नसीम व हरेंद्र कुमार की दुकान में दरार आ गयी.
समस्तीपुर
वार्ड हुए खाली, मरीजों में अफरातफरी
भूकंप के दौरान अस्पतालों में भी मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गयी थी. भूकं प की दहशत की मार मरीजों पर साफ देखने को मिल रहा था. जैसे ही भूकंप का एहसास हुआ सदर अस्पताल के बेडों पर पड़े मरीज अपनी जान को हथेली पर लेकर भाग खड़े हुए. कई जगहों पर अस्पतालों में भर्त्ती मरीज जान बचाने के लिये चढ रहे सलाइन के बोतलों के साथ ही भाग खड़े हुए.
हर किसी को अपनी जान की फिक्र थी. मरीज के साथ-साथ उसके परिजन ही नहीं डाक्टर व अस्पतालकर्मी भी भाग खुले स्थलों की ओर भाग गये थे. अफरातफरी का यह दौर लगभग दो बजे तक जारी रहा. इसके बाद ही मरीज वापस अपने बेड पर पहुंचे.
गया: मोहडा व टिकारी के प्रखंड कार्यालयों की दीवारों में आयीं दरारें, मोहडा में मंदिर का गुंबद ढहा
नवादा : अकबरपुर में भूकंप के दौरान हर्ट अटैक से एक वृद्ध की मौत. रोह में पेड से गिर कर
बच्चा गंभीर
सासाराम: चेनारी में दुर्गावती जलाशय परियोजना कार्यालय की दीवार में आया गैप
कैमूर : भभुआ समाहरणालय की दीवार में आयीं कई दरारें
औरंगाबाद : हसपुरा में सबुरी बिगहा की महिला शकुंतला देवी की मौत, भागने के दौरान गिरने से गयी जान. कुटुंबा प्रखंड कार्यालय क्षतिग्रस्त.
सारण
सारण में तीन मरे
छपरा : तरैया में बिजली के तार गिरने से एक,मशरक में झोंपड़ी से दब कर एक व भूकंप के दौरान नयागांव में पेड़ से गिर कर एक मौत हो गयी. भूकंप के कारण अफरा-तफरी मच गयी और लोग सड़कों पर आ गये.
मधुबनी
स्कूल की ओर दौड़े अभिभावक
तेज भूकंप के रह-रहकर आ रहे झटकों से हर लोग दहशत में रहे. क्या आम आदमी, क्या पदाधिकारी. भूकंप के झटके से डरे सहमे सभी थे. विद्यालयों में बच्चों के रहने के कारण अभिभावक अपने-अपने बच्चों को लेने तुरंत संबंधित विद्यालय पहुंच गये. स्कूल में बच्चों को कुशल देख अभिभावकों को राहत मिली. वहीं, बच्चों में भी इस कदर भय व्याप्त था कि वे अपने मां पिता को देखते ही उनसे लिपट गये और रोने लगते. हालांकि कई विद्यालयों में छुट्टी हो चुकी थी, लेकिन बच्चे रास्ते में ही थे. जबकि कई विद्यालय में वर्ग संचालन हो ही रहा था. भूकंप के दौरान विद्यालयों से छात्रों को बाहर निकाल दिया गया.
विद्यालय प्रबंधन भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर खासे चिंतित दिखे. सेंट्रल पब्लिक स्कूल बाबूसाहेब चौक के प्रधानाचार्य नंदन कुमार ने बताया कि विद्यालय में छुट्टी हो गयी थी. रिक्शा व गाड़ी से बच्चों को उनके घर भेजा जा रहा था, लेकिन इसी बीच भूकंप आ गया. बच्चों के सलामती की जानकारी बाद में हर परिजन से ली गयी.
हाजीपुर
हर तरफ अफरा-तफरी
करीब 20 दिनों बाद आये दोबारा भूकंप के झटकों ने एक बार फिर लोगों को हिला कर रख दिया.मंगलवार की दोपहर 12.35 बजे और फिर 1.08 बजे आये दो बार के झटकों से लोग सहम गये. पहले जोरदार झटके से हाजीपुर शहर सहित जिले के अन्य हिस्सों में भी अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. लोग अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, कार्यालयों और कल-कारखानों से काम छोड़ कर सड़कों की ओर निकल भागे. काफी देर तक भूकंप का शोर गूंजता रहा.
हालांकि दो बार आये झटकों में कहीं से कोई बड़ी घटना की सूचना नहीं है, लेकिन कई स्थानों पर मकान और भवनों में दरार आ जाने की खबर है. शहर के चिकनौटा में एक पुराना घर गिर पड़ा, लेकिन इसमें कोई घायल नहीं हुआ है.
सहदेई में एक घर की एस्बेस्टस टूट गयी. वहीं पातेपुर में एक विद्यालय भवन में दरार आ गयी. भूकंप के दौरान मची भगदड़ में गिर कर मांगनपुर में एक वृद्ध संजीवन राय घायल हो गये. महनार के एक पुराने गोदाम के भवन में भी दरार आ गयी है. जिला प्रशासन ने भूकंप के झटकों से जान-माल की क्षति की सूचनाओं से इनकार किया है.
आरा
स्कूल में भगदड़, दो घायल
बिहिया : नगर स्थित कन्या मध्य विद्यालय में मंगलवार को भूकंप के दौरान भगदड़ मचने से दो छात्राएं घायल हो गयी. वही आधा दर्जन छात्राओं को चोट लगी है़ घायल दोनों छात्राओं का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया़ घायल छात्राओं में जमुआ ग्राम के वर्ग छह की छात्र शोभा कुमारी तथा महावीर स्थान मुहल्ले के वर्ग पांच की छात्र रूकसाना का नाम शामिल है,
जबकि जिन छात्राओं को चोट लगी है, उनमें गीता, चंदा, नेहा, मनोरमा समेत अन्य छात्राओं का नाम शामिल है़ गंभीर रूप से घायल छात्र शोभा को सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया है़ छात्र के परिजन मोटसाइकिल से उक्त छात्र को आरा लेकर गय़े
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक रामेश्वर सिंह और अन्य शिक्षक घायल छात्रों को अस्पताल में पहुंचाया़ सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच़े
नालंदा
कई मकान गिरे
बिहारशरीफ (नालंदा) : मंगलवार की दोपहर भूकंप के कई झटकों ने नालंदा कांप उठा. चारों ओर कोहराम मच गया. लोग जैसे थे, उसी हालत में घरों, ऑफिस व दुकानों से भाग कर खुले में इकट्ठा हो गये.
पहला झटका 12 बज कर 35 मिनट पर आया. दूसरा 12 बज कर 47 मिनट व तीसरा झटका 01 बज कर 06 मिनट पर आया. इसके बाद तीन झटके और महसूस किये गये. नूरसराय प्रखंड के रसलपुर गांव निवासी छोटे साव का खपरैल मकान गिर गया. स्थानीय किसान कॉलेज के तीन-चार कमरे की दीवारों में दरारें आ गयी. बेन प्रखंड भातू बिगहा निवासी बलराम सिंह, दवाई बिगहा निवासी छोटे लाल, प्राथमिक विद्यालय, प्रदुमA बिगहा एवं एचडीएफसी बैंक भवन में दरारें आ गयी हैं.
इसी प्रकार अन्य जगहों से सूचना मिल रही है. जिले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लोगों के मन में भूकंप का खौफ देखा जा रहा है. भूकंप आने से पूर्व आसमान में काले बादल छा गये थे और तेज हवाएं चलने लगी थीं.
मधुबनी
समाहरणालय से भागे एसपी व कर्मी
भूकंप के दौरान एसपी राजेश कुमार अपने कार्यालय कक्ष में थे. बाहर बरामदे पर लोगों की काफी भीड़ थी. अचानक आये भूकंप के तेज झटका को महसूस करते ही एसपी राजेश कुमार कार्यालय कक्ष से बाहर निकले और लोगों के बीच से होते हुए सबसे पहले नीचे आ गये.
कई लोग भीड़ के दौरान अफरा तफरी में फंस गये थे. भूकंप के दौरान डीआरडीए निदेशक मो अरशद आयूब, झंझारपुर के एसडीओ रविश किशोर, नरेश झा, डीएसओ सुधीर कुमार, सूचना पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित कई पदाधिकारी समाहरणालय के कार्यालय कक्ष से बाहर निकल परिसर में आ गये.
इसी दौरान भूकंप की झटका महसूस होते ही सभी अपने-अपने कक्ष से बाहर निकल कर भागे. भूकंप के बाद एसपी व एएसपी सहित अन्य पदाधिकारी सभी अपने-अपने आवास चले गये.
भागलपुर
कोसी-पूर्व बिहार में आंधी-पानी के साथ भूकंप
कोसी व पूर्व बिहार में भूकंप के कारण छह लोगों की मौत हो गयी तथा 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं. दूसरी ओर आंधी व तूफान के दौरान वज्रपात, घर गिरने, बिजली तार व पेड़ गिरने से 12 लोगों की मौत हो गयी तथा 22 लोग घायल हो गये. इस तरह भूकंप, आंधी-तूफान व वज्रपात से कुल 18 लोगों की मौत हो गयी तथा 47 से अधिक लोग घायल हो गये.
सहरसा
भूकंप- सत्तरकटैया प्रखंड कार्यालय का भवन भूकंप के झटके से झुका, दीवारों में दरार
तूफान- वज्रपात से चार की मौत
सुपौल
भूकंप- अफरातफरी में एक महिला बेहोश, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज.
तूफान- वज्रपात से एक महिला की मौत
मधेपुरा
भूकंप- भूकंप से दो लोगों की मौत,
तूफान- मुरलीगंज थाना क्षेत्र के परसा में वज्रपात से एक बच्चे की मौत
लखीसराय
भूकंप- दो लोग घायल, कई जगहों पर मकानों में दरार, कई दीवार गिरे
तूफान –
जमुई
भूकंप-
तूफान- तेज हवा से बाइक सवार पर गिरा पेड़, दो घायल, एक को बेहतर इलाज के लिए पटना किया रेफर.
अररिया
भूकंप- एक की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग घायल, कई दीवारें गिरीं. डीइओ ने अगले आदेश तक स्कूल को रखने को कहा है.
किशनगंज
भूकंप- एक की मौत, एक घायल, कई दीवारें गिरीं.
तूफान-आंधी से कई पेड़ गिरे.
पूर्णिया
भूकंप- भूकंप के सदमे से वृद्ध की मौत, भूकंप के दौरान तीन लोग घायल
तूफान- वज्रपात से एक की मौत व आधा दर्जन लोग झुलसे तथा तूफान में आधा दर्जन लोग घायल.
कटिहार
भूकंप- एक की मौत,
तूफान- तूफान के कारण घर गिरने से दब कर एक गर्भवती महिला की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
वज्रपात से दो लोगों की मौत
मुंगेर
भूकंप- तीन लोग घायल, दो घर गिरे, होमगार्ड गार्ड कार्यालय की दीवार गिरी, पूरबरसराय में मसजिद का गुंबद गिरा.
बांका
भूकंप- भूकंप के समय भागने के क्रम में एक बच्च घायल
भागलपुर
भूकंप-भूकंप से एक लोगों के घायल होने की सूचना है.
तूफान- तार गिरने से एक व्यक्ति की करंट से मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें