वाशिंगटन : अमेरिकी मरीन कोर का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को नेपाल में लापता हो गया जो भूकंप राहत सामग्री लेकर जा रहा था. इसमें आठ लोग सवार थे. अमेरिकी प्रशांत कमान के प्रवक्ता डैव एस्टबर्न ने कहा, ‘‘घटना चारिकोट, नेपाल के नजदीक उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान संबंधी उडान पर था.’’
अधिकारियों ने बताया कि यूएच-1वाई हुएय ने आपूर्ति गिराई थी और यह दूसरे गंतव्य के लिए जा रहा था. पेंटागन के प्रवक्ता कर्नल स्टीवन वारेन ने कहा कि हेलीकॉप्टर के लापता होने से पहले उसके चालक दल के सदस्यों की ओर से रेडियो पर कुछ ईंधन समस्या संबंधी बातचीत सुनाई दी.