12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में आतंकियों ने किया बस पर हमला, 41 शिया इस्माइली मुस्लिमों की मौत

कराची :पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में आज आठ बंदूकधारियों ने एक यात्री बस में घुस कर यात्रियों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिसमें अल्पसंख्यक शिया इस्माइली मुस्लिम समुदाय के कम से कम 41 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, कराची में गुलिस्तां-ए-जौहर इलाके […]

कराची :पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में आज आठ बंदूकधारियों ने एक यात्री बस में घुस कर यात्रियों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिसमें अल्पसंख्यक शिया इस्माइली मुस्लिम समुदाय के कम से कम 41 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, कराची में गुलिस्तां-ए-जौहर इलाके के सफोरा चोरंगी में मोटरसाइकिल पर सवार आठ सशस्त्र बंदूकधारियों ने एक बस पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिसमें कम से कम 41 यात्री मारे गये.’ लगभग 20 अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के कारण मरने वालों की संख्या बढने की आशंका है.

बचावकर्मियों ने घायल और मृत लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है. पुलिस ने बताया कि बंदूकधारियों ने इस खचाखच भरी बस को रोक लिया, इसमें घुस गये और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. तहरीके तालिबान ने हमले की जिम्‍मेवारी ले ली है.

आमतौर पर तालिबान और लश्कर-ए-झांगवी जैसी संगठन अक्सर इस तरह के हमलों को अंजाम देते रहे हैं.पुलिस और रेंजर्स घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस ने बताया कि बस में 60 से अधिक लोग सवार थे. शिया इस्माइली समुदाय के लोगों को लेकर बस शहर के अल-अजहर गार्डन इलाके से आयशा मंजिल के करीब स्थित उनके धार्मिक स्थल की ओर जा रही थी.

इस्माइली समुदाय शिया मुस्लिमों की एक शाखा है और वे बहुत ही शांतिप्रिय लोगों के रूप में जाने जाते हैं. यह हमला प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की काबुल यात्रा के एक दिन बाद हुआ है. यात्रा के दौरान शरीफ ने कहा था कि जो अफगानिस्तान का दुश्मन है वह पाकिस्तान का भी दुश्मन है. हाल के वर्षों में पाकिस्तान में विशेषकर अल्पसंख्यक शिया मुस्लिमों के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा में बढोतरी हुई है जो देश के मुस्लिमों की जनसंख्या का लगभग 20 प्रतिशत हैं.

मरने वालों में 25 पुरुष व 16 महिलाएं हैं. इसके अलावे 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्‍हें स्‍थानीय अस्‍पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग इसमाइली समुदाय के थे. पुलिस अधिका‍री ने बताया है किसी भी बच्‍चे की मौत इस घटना में नहीं हुई है.

एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि 4 मोटरसाइकिल पर सवार होकर 8 लोग आये और उन्‍होंने बस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें लोगों की मौत हुई. बस गोलियों का इतना ज्‍यादा प्रहार हुआ कि बस में कई जगह छेद हो गये. अभीतक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्‍मेवारी नहीं ली है. पुलिस जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें