दक्षिण कोरिया के सैन्य शिविर में हुई गोलीबारी में दो की मौत

सोल : दक्षिण कोरिया के एक सैन्य प्रशिक्षण शिविर में एक सैनिक ने बुधवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिणी सोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 12:23 PM

सोल : दक्षिण कोरिया के एक सैन्य प्रशिक्षण शिविर में एक सैनिक ने बुधवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिणी सोल के एक शिविर में अज्ञात सैनिक ने गोली चलाने के अभ्यास के दौरान अपनी राइफल से गोलीबारी शुरु कर दी.

प्रवक्ता ने बताया कि व्यक्ति ने गोलीबारी करके अपने एक साथी सैनिक की हत्या कर दी, जबकि तीन अन्यों को घायल कर दिया। इस घटना के फौरन बाद उसने खुद की भी जान दे दी. उन्होंने कहा घटना के सटीक कारण का अभी पता नहीं चला है, लेकिन हमारी शुरुआती जांच बताती है कि घटना का संबंध किसी निजी मामले से हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version