सॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग, सिगरेट फैक्टरी का वेस पेपर जलकर खाक
फोटो: 3 (क्षतिग्रस्त वाहन और सामान ) चंद्रमंडीह . चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार में अचानक एक ट्रक में आग लग जाने से लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ट्रक वाहन संख्या एनएल 01 के 1636 के चालक नालांदा निवासी श्रवण पासवान ने बताया कि मुंगेर सिगरेट फेक्टरी से […]
फोटो: 3 (क्षतिग्रस्त वाहन और सामान ) चंद्रमंडीह . चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार में अचानक एक ट्रक में आग लग जाने से लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ट्रक वाहन संख्या एनएल 01 के 1636 के चालक नालांदा निवासी श्रवण पासवान ने बताया कि मुंगेर सिगरेट फेक्टरी से वेस पेपर लाद कर अंाध्र प्रदेश जा रहे थे. अचानक लगी आग को देख कर हो-हल्ला करने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है. हालांकि इस घटना में कई बोरा समाग्री नुकसान हो गया है. वाहन को भी काफी क्षति पहुंची है़ चालक ने बताया कि इसकी सूचना कलकत्ता निवासी ट्रक मालिक अशोक पोद्दार को दी . आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है़