भूकंप से प्रखंड कृषि कार्यालय के भवन में आयी दरार
फोटो,नं.- 6( कार्यालय भवन में आयी दरार ) प्रतिनिधि, जमुई विगत बारह मई को दोपहर 12:36 ,12:45 व 1:08 बजे आये भूकंप के झटकों से सदर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय के भवन में कई जगहों पर दरार पड़ गयी है. प्रखंड कृषि कार्यालय में कार्यरत किसान सलाहकारों ने बताया कि […]
फोटो,नं.- 6( कार्यालय भवन में आयी दरार ) प्रतिनिधि, जमुई विगत बारह मई को दोपहर 12:36 ,12:45 व 1:08 बजे आये भूकंप के झटकों से सदर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय के भवन में कई जगहों पर दरार पड़ गयी है. प्रखंड कृषि कार्यालय में कार्यरत किसान सलाहकारों ने बताया कि भूकंप के वजह से कार्यालय के भवन में कई जगहों पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गयी है और हमलोगों को यह भय सताने लगा है कि कहीं किसी दिन कार्यालय का भवन टूट कर न गिर जाये. हमलोगों को इस क्षतिग्रस्त और जर्जर भवन में काम करने में डर लगने लगा है. हमलोगों ने कई बार कार्यालय को इस जर्जर भवन से दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी से की है. लेकिन अभी तक उनके द्वारा कोई समुचित कदम नहीं उठाया गया है. किसान सलाहकारों व प्रखंड कृषि कर्मियों ने बताया कि अगर शीघ्र ही वरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड कृषि कार्यालय को किसी अन्यत्र जगह पर स्थानांतरित नहीं किया गया तो हमलोग काम करना बंद कर देंगे. कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारीवहीं इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद ने बताया कि शीघ्र ही प्रखंड कृषि कार्यालय के भवन की जांच अभियंता से करा कर कोई समुचित कदम उठाया जायेगा.