दस्तारबंदी व कांफ्रेंस का आयोजन पंद्रह को

जमुई . आगामी पंद्रह मई को सदर प्रखंड स्थित अड़सार गांव के मदरसा रियाजुल उलूम में हुफ्फाजे कराम की दस्तारबंदी व तहफ्फुज सुन्नत कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. जिसमें किशनगंज के सांसद मौलाना अशरारुल हक कासमी,मौलाना अनिसुररहमान कासमी, नाजीम इमारते सरिया बिहार-झारखंड मौला उमरैन मालेगांव,मौलाना कारीमोइनउद्दीन सदर जमायत उलमा बिहार के अलावा मो. हिफजुर रहमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 8:04 PM

जमुई . आगामी पंद्रह मई को सदर प्रखंड स्थित अड़सार गांव के मदरसा रियाजुल उलूम में हुफ्फाजे कराम की दस्तारबंदी व तहफ्फुज सुन्नत कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. जिसमें किशनगंज के सांसद मौलाना अशरारुल हक कासमी,मौलाना अनिसुररहमान कासमी, नाजीम इमारते सरिया बिहार-झारखंड मौला उमरैन मालेगांव,मौलाना कारीमोइनउद्दीन सदर जमायत उलमा बिहार के अलावा मो. हिफजुर रहमान (मुंबई) व मुफ्ती उबेदुल्लाह जहीर जैसे दिग्गज उलेमाओं की तसरीफ आबरी होगी. जिसकी सदारत मौलाना मोइनुद्दीन गयाबी करेंगे और नाजिम मदरसा रियाजुल उलूम अड़सार के मो. गुफरान के अलावे दर्जनों लोग अपनी जिम्मेदारी देंगे.

Next Article

Exit mobile version