हत्या के पीछे मामला प्रेम प्रसंग का
लक्ष्मीपुर . थाना क्षेत्र अंतर्गत झोपादह स्थित नवनिर्मित तालाब से पुलिस ने बुधवार को एक युवक का शव को बरामद किया है. जानकारी के अनुसार युवक की हत्या कर शव को तालाब के किनारे गाड़ दिया गया था. ग्रामीणों के अनुसार बीते 31 मार्च से सात अप्रैल तक झोपादह मेला स्थल स्थित शिव मंदिर के […]
लक्ष्मीपुर . थाना क्षेत्र अंतर्गत झोपादह स्थित नवनिर्मित तालाब से पुलिस ने बुधवार को एक युवक का शव को बरामद किया है. जानकारी के अनुसार युवक की हत्या कर शव को तालाब के किनारे गाड़ दिया गया था. ग्रामीणों के अनुसार बीते 31 मार्च से सात अप्रैल तक झोपादह मेला स्थल स्थित शिव मंदिर के समीप का आयोजन किया गया था. जिसमें मथुरा से आये रासलीला मंडल में यह युवक भी शामिल था. रासलीला में उसकी भूमिका एवं कला को देख कर मोहित किसी लड़की से उसे प्रेम हो गया था. दुबारा गिद्धौर थाना क्षेत्र के केवाल गांव में हो रहे यज्ञ में आया युवक पुन: अपनी प्रेमिका से मिलने आया था और इसी चक्कर में उसे अपनी जान गंवानी पड़ी है. हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस बताती है कि हत्या के कारण का खुलासा अनुसंधान करने के बाद ही पता चल पायेगा. फिलहाल लोग हत्या का कारण प्रेम प्रसंग मान रहे हैं.