हथियार व विस्फोटक के साथ नक्सली गड्डू यादव गिरफ्तार

कई विस्फोटक सामान व मोबाइल बरामदप्रतिनिधि, जमुई जिला पुलिस एएसपी अभियान डीएन पांडेय के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर खैरा थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के झिट्टी गांव से नक्सली दस्ता के सदस्य गुड्डू यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस उसके पास से एक दो नाली बंदूक,सात जिंदा कारतूस,दस डेटोनेटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 9:04 PM

कई विस्फोटक सामान व मोबाइल बरामदप्रतिनिधि, जमुई जिला पुलिस एएसपी अभियान डीएन पांडेय के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर खैरा थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के झिट्टी गांव से नक्सली दस्ता के सदस्य गुड्डू यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस उसके पास से एक दो नाली बंदूक,सात जिंदा कारतूस,दस डेटोनेटर बम भी बरामद किया गया. इसकी जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने देते हुए बताया कि गिरफ्तार गड्डू यादव हार्डकोर नक्सली दरोगी यादव का सहयोगी नक्सली मंटू यादव का भाई है. पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली गड्डू यादव अपने अन्य सहयोगियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने को ले कर एकत्रित हुआ है. सूचना पाते ही जिला पुलिस,एसटीएफ,सीआरपीएफ जवानों के साथ एक टीम का गठन कर छापेमारी चलाया गया. जिसमें गड्डू यादव को उसके घर से हथियार के साथ गिरफ्तारी संभव हो सका है.हालांकि इस दौरान उसका अन्य साथी भागने में सफल रहा है.

Next Article

Exit mobile version