काबुल : गेस्टहाउस में बंदूकधारियों ने किया हमला, चार भारतीयों की मौत

काबुल :काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी में एक गेस्ट हाउस पर हमला होने और उसके बाद घंटों चली उसकी घेराबंदी के दौरान कम से कम दो भारतीयों सहित पांच विदेशियों की मौत हुई है. यह घेराबंदी आज सुबह खत्म हुई है. वहीं आधिकारिक सूत्रों की माने तो इस हमले में चार भारतीयों की मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 7:00 AM

काबुल :काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी में एक गेस्ट हाउस पर हमला होने और उसके बाद घंटों चली उसकी घेराबंदी के दौरान कम से कम दो भारतीयों सहित पांच विदेशियों की मौत हुई है. यह घेराबंदी आज सुबह खत्म हुई है. वहीं आधिकारिक सूत्रों की माने तो इस हमले में चार भारतीयों की मौत हो गयी है.

काबुल में भारतीय राजदूत अमर सिन्हा ने कहा कि काबुल में कुछ भारतीयों समेत कई लोग हताहत हुए हैं. सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘‘ काबुल में आज गेस्ट हाउस पर हुए हमले में दुर्भाग्यवश कुछ भारतीयों सहित अन्य लोग हताहत हुए हैं.’’ अभी तक किसी भी समूह ने पार्क पैलेस गेस्ट हाउस पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इस गेस्ट हाउस में आगंतुकों के लिए और उन लोगों के लिए कमरे हैं जो पूरे वक्त काबुल में रहते हैं, जिसमें विदेशी सहायता कर्मी शामिल हैं.

आपको बता दें कितालिबान अतीत में ऐसे गेस्टहाउसों पर हमला कर चुका है.

अफगान पुलिस ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि गेस्ट हाऊस को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है. इस हमले में पांच लोगों की मौत हुयी है जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. 54 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

एक वरिष्ठ अफगान खुफिया अधिकारी ने एएफपी से कहा कि बुधवार रात पार्क पैलेस में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होने की योजना थी जिसमें विदेशियों खासकर भारतीय एवं तुर्की मेहमानों को न्यौता दिया गया था. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से पहले हमला शुरू हो गया.

हमारा मानना है कि तीन से पांच बंदूकधारी गेस्टहाउस में घुसने में कामयाब हो गए. हालांकि उन्होंने पहले गार्डों के विरोध का सामना किया. अपने को एक कमरे में बंद कर लेने वाले पार्क पैलेस के एक कर्मचारी ने एएफपी को बताया कि उसने गलियारे में लोगों की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी क्योंकि गोलियां चल रही थीं.

उसने टेलीफोन पर एएफपी से कहा कि जब गोलीबारी शुरू हुई तब उपरी मंजिल पर अफगान संगीत का कार्यक्रम चल रहा था. अपना नाम नहीं बताने को इच्छुक यह कर्मचारी बाद में किसी तरह भागकर बाहर निकला और उसने बताया कि उसने गेट पर खून से सने कम से कम पांच शव देखे. मौके पर मौजूद एक एएफपी फोटोग्राफर के अनुसार गेस्टहाउस जाने वाली सडकों को बडी संख्या में मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा बंद कर दी गयी है. ये सुरक्षाकर्मी हमला के बाद वहां पहुंचे. मौके पर मौजूद काबुल के पुलिस प्रमुख अब्दुल रहमान रहीमी ने बताया कि सुरक्षाबल गेस्टहाउस के अंदर जाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें हमलावरों की भारी गोलीबारी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version