Loading election data...

हवाई हमले में मारा गया आइएस के दूसरे नंबर का आतंकी

बगदाद : आइएस में अबू बक्र अल बगदादी के बाद दूसरे नंबर के आतंकी अल अफारी को हवाई हमले में मार गिराया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए इराक के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मोसुल शहर के निकट अमेरिका नीत गठबंधन सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 7:13 AM

बगदाद : आइएस में अबू बक्र अल बगदादी के बाद दूसरे नंबर के आतंकी अल अफारी को हवाई हमले में मार गिराया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए इराक के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मोसुल शहर के निकट अमेरिका नीत गठबंधन सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट का एक वरिष्ठ कमांडर मारा गया है. गठबंधन सेना ने कहा कि उसने बीते 24 घंटों के दौरान हवाई हमले किए। इराक के बयान के बारे में अमेरिकी अधिकारियों की टिप्पणी नहीं मिल पाई है.

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आईएस के नेता अबू आला अल अफारी और दूसरे लोग ताल अफार शहर की एक मस्जिद के भीतर बैठक कर रहे थे. उसी दौरान हुए हमले में ये लोग मारे गए. बयान में कहा गया है कि अल अफारी आईएस में अबू बक्र अल बगदादी के बाद सबसे वरिष्ठतम लोगों में शामिल था.

Next Article

Exit mobile version