डायन कह मारपीट करने का लगाया आरोप
खैरा. थाना क्षेत्र के गोली पंचायत अंतर्गत कसोईया निवासी मुनियां देवी ने खैरा थाना में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों पर डायन कह कर गाली-ग्लौज तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में मुनियां देवी ने बतायी कि बीते बुधवार की देर रात्रि तीन बजे अचानक घर का […]
खैरा. थाना क्षेत्र के गोली पंचायत अंतर्गत कसोईया निवासी मुनियां देवी ने खैरा थाना में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों पर डायन कह कर गाली-ग्लौज तथा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में मुनियां देवी ने बतायी कि बीते बुधवार की देर रात्रि तीन बजे अचानक घर का दरवाजा तोड़ कर मेरा भैंसुर यदु यादव,योगेंद्र यादव, संजय यादव, जनकवा देवी, रामबतिया देवी घर में घुस आये तथा गाली-गलौज के पश्चात मारपीट करने लगे. हो-हल्ला सुन कर आस-पास के ग्रामीणों ने मेरी जान बचायी. इन लोगों ने पूर्व में भी मुझे डायन कह कर हमेशा प्रताडि़त करते रहे हैं.