अध्यापन के क्षेत्र में कैरियर का ख्वाब संजोनेवाले युवाओं के लिए राजस्थान में शिक्षक बनने का बेहतरीन मौका है. राजस्थान शिक्षा सेवा नियमों के तहत 11 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की गयी है. आप देश के किसी भी कोने में रह रहे हों, ऑनलाइन आवेदन कर अपने इस ख्वाब को पूरा करने की तैयारी में जुट सकते हैं.
शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद देशभर में शिक्षकों की मांग में व्यापक इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं, कई राज्यों में योग्य शिक्षकों को अच्छे वेतन भी मिल रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने ग्रेड 1 और ग्रेड 2 शिक्षकों के कुल 11 हजार से अधिक पदों को भरने की घोषणा की है. इसके लिए देशभर के योग्य आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. अध्यापन में कैरियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक शानदार मौका है. कैसी हैं ये रिक्तियां और कैसे यहां तक पहुंचा जा सकता है, आइए जानें.
किन शिक्षकों की है कितनी मांग
राजस्थान शिक्षा सेवा नियम, 1970 और 1971 के अंतर्गत विभिन्न विषयों में प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा, 2013 और वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड 2 प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा, 2013 के माध्यम से विभिन्न विषयों के लिए कुल 2,129 पदों पर नियुक्तियां होंगी.
वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड 2 प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विषयों के लिए कुल 9,176 पदों पर नियुक्तियां होगी.
इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा.
परीक्षा पद्धति को जानें
प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा, 2013 कुल 450 अंकों की होगी. इसमें दो पेपर होंगे. पेपर 1, 150 और पेपर दो 300 अंकों का होगा. पेपर 1 डेढ़ घंटे और पेपर दो तीन घंटे का होगा. दोनों पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. ध्यान रहे, गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जायेंगे.
पेपर 1 : इसमें जनरल अवेयरनेस और जनरल स्टडीज से संबंधित कुल 75 प्रश्न होंगे.
पेपर 2 : यह विषय पर आधारित पेपर
वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड 2 प्रतियोगी परीक्षा में भी दो पेपर होंगे. यह परीक्षा सीनियर टीचर के लिए है.
पेपर 1 : इस वस्तुनिष्ठ पेपर में 200 अंकों के 100 प्रश्नों के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. इसमें राजस्थान की भौगौलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान, भारत और विश्व से संबंधित सामान्य ज्ञान, शैक्षणिक मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न होंगे.
पेपर 2 : वस्तुनिष्ठ प्रकार की इस परीक्षा में 300 अंकों के 150 प्रश्न ढाई घंटे में हल करने होंगे. इसमें संबंधित विषय से सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी, स्नातक के स्तर का ज्ञान और विषय को पढ़ाने का तरीका, से संबंधित प्रश्न आयेंगे.
तैयारी के लिए एक्सपर्ट के टिप्स
विद्या गुरु के डायरेक्टर अभिषेक कालरा के मुताबिक इस परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष रणनीति बनाने की जरूरत है. कुछ पेपर में प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के आयेंगे. इसमें समय-सीमा का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है. आपके लिए बेहतर होगा कि आप निर्धारित समय-सीमा के अंदर प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें. सीनियर टीचर के लिए संबंधित विषय की 12वीं तक की एनसीइआरटी की किताबों की मदद लेना अच्छा रहेगा.
सामाजिक अध्ययन से जुड़े प्रश्न सामान्य स्तर के होंगे, जहां बेहतर रणनीति और उस पर सही अमल आपको सफलता दिलायेगी. मैथ्स में सूत्र अहम होते हैं. इसे रट कर हल नहीं किया जा सकता है. इसके लिए प्रैक्टिस जरूरी है. इसके अलावा संबंधित विषय की तैयारी के लिए आपको अच्छे लेखकों की पुस्तकों को पढ़ना होगा.
हिंदी और अंगरेजी भाषा से संबंधित प्रश्नों को हल करने के लिए भाषा पर मजबूत पकड़ के साथ ग्रामर के सामान्य नियमों को भी गहराई से समझना होगा. इसमें आपकी भाषा को जांचने के साथ ग्रामर एबिलिटी को जांचा भी जायेगा. परीक्षा के एक माह पूर्व से सिर्फ रिवीजन और प्रैक्टिस पर ध्यान दें. अगर घर में इंटरनेट कनेक्शन है, तो कई वेबसाइट्स हैं, जिनमें इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए मॉडल सेट दिये रहते हैं. उन्हें निर्धारित समय सीमा के अंदर हल करें.