गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने किया कार्य का बहिष्कार

फोटो: 2(प्रदर्शन करते गृह रक्षक)प्रतिनिधि, जमुई बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने अपनी लंबित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में कर्तव्य का बहिष्कार करते हुए अपना अस्त्र-शस्त्र सरकारी कोट में जमा कर प्रदर्शन किया. इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष जयदेव यादव ने बताया कि गृह रक्षकों की मांग काफी पुरानी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 7:04 PM

फोटो: 2(प्रदर्शन करते गृह रक्षक)प्रतिनिधि, जमुई बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने अपनी लंबित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में कर्तव्य का बहिष्कार करते हुए अपना अस्त्र-शस्त्र सरकारी कोट में जमा कर प्रदर्शन किया. इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष जयदेव यादव ने बताया कि गृह रक्षकों की मांग काफी पुरानी और जायज है. सरकार बार-बार संघ प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर मुकर जाती है. इस आंदोलन की शुरुआत 11 मई से ही होनी थी. लेकिन सरकार ने मांगों को जायज मांगते हुए दो दिन का समय मांगा था. लेकिन इस बीच सरकार ने गृह रक्षकों के मांगों पर विचार नहीं करके उनके साथ छल करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इसी वजह से विवश होकर गृह रक्षकों द्वारा अपने शस्त्र को जमा कर पूरे प्रदेश में कामकाज को ठप किया गया है. सचिव अमोद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सभी गृह रक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल रहते हुए 20 मई को चक्का जाम करेंगे और 21 मई को जेल भरों आंदोलन के तहत गिरफ्तारी दी जायेगी. जब तक सरकार पुलिस के समान गृह रक्षकों को दैनिक भत्ता सेवा की उम्र सीमा 60 वर्ष,सेवानिवृत्ति के पश्चात तीन लाख रुपये का एक मुस्त देने व रक्षकों के आश्रितों को 10 लाख रुपया देने की मांग पूरा नहीं करेंगी तब तक यूं ही कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा. इस अवसर पर मनोज कुमार,चंद्रशेखर सिंह,बबन तिवारी,शंकर यादव,सुनील कुमार सिंह,दिनेश यादव,प्रमोद कुमार समेत गृह रक्षक संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version