अभाविप के सदस्यों ने डीइओ कार्यालय घेराव

हड़ताल की वजह से मैट्रिक व इंटर के परीक्षाफल की घोषणा में हो रहा विलंब फोटो: 3(प्रदर्शन करते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य) प्रतिनिधि, जमुईमैट्रिक व इंटर का परीक्षाफल जल्द से जल्द घोषित करने,विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र करने समेत अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 8:04 PM

हड़ताल की वजह से मैट्रिक व इंटर के परीक्षाफल की घोषणा में हो रहा विलंब फोटो: 3(प्रदर्शन करते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य) प्रतिनिधि, जमुईमैट्रिक व इंटर का परीक्षाफल जल्द से जल्द घोषित करने,विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र करने समेत अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विवेक कुमार ने कहा कि अगर शिक्षकों की मांग जायज हैं तो उनकी मांगों को सरकार के द्वारा शीघ्र पूरा किया जाये. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हड़ताल की वजह से मैट्रिक व इंटर के परीक्षाफल की घोषणा में विलंब हो रहा है. नगर मंत्री रोहित कुमार ने कहा कि मध्य विद्यालयों में किताब व स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने में शिक्षकों के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है. इसे अबिलंव बंद किया जाय और विद्यालयों की शिक्षकों के कमी को दूर करते हुए शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति की जाय. प्रदर्शन के पश्चात विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक मांग पत्र भी सौंपा गया. इस अवसर पर नीरज कुमार साह, सोनू रावत, अभिषेक कुमार सिंह, प्रकाश कुमार,अंकित कुमार, निवासी वर्मा,मनीष कुमार, सिधांत पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version