फर्जी प्रमाण पत्र कर कार्य कर रही सेविका पर होगी प्राथमिकी

झाझा . प्रखंड क्षेत्र के पांडेयडीह गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 233 पर फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्य कर रही सेविका गीता देवी पर प्राथमिकी दर्ज करवायी जायेगी तथा सरकार द्वारा उपयोग किये गये राशि की भी वसूली की जायेगी. उक्त जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी देवमुनि ने बतायी कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 6:04 PM

झाझा . प्रखंड क्षेत्र के पांडेयडीह गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 233 पर फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्य कर रही सेविका गीता देवी पर प्राथमिकी दर्ज करवायी जायेगी तथा सरकार द्वारा उपयोग किये गये राशि की भी वसूली की जायेगी. उक्त जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी देवमुनि ने बतायी कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जमुई द्वारा उक्त सेविका के प्रमाण पत्र जांच हेतु प्रमंडलीय उप निदेशक को पत्र लिखा गया था.जहां से सेविका ने ऊंची पहुंच के बल पर प्रमाण पत्र सही बता कर कार्य करने लगी थी.पुन: सीडीपीओ ने बतायी कि इसे ले कर लगातार मिल रही शिकायत के बाबत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना को गीता देवी का प्रमाण पत्र जांच करने हेतु भेजा गया था. जांचोपरांत उनका प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है. बहाली में दिये गये आवेदन के साथ माध्यमिक प्रमाण पत्र में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण दिखाई गयी थी. जबकि बीएसइबी की जांच में माध्यमिक अनुत्तीर्ण दिखाया गया है. सीडीपीओ ने बतायी कि वर्ष 2013 की बहाली में गीता कुमारी की नियुक्ति किया गया था. गीता देवी पर प्राथमिकी दर्ज करने की तथा सरकार द्वारा दी गयी राशि की वसूली की प्रक्रिया भी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version