ग्रामीणों की हुई प्रशंसा
सोनो . खाई में गिरे कार से घायलों व शव को ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद निकाला. मौके पर मौजूद सरपंच मकबूल अंसारी, मो. सरफराज, मो ताहिर, मो नसीम आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बचाव व राहत के सराहनीय कार्य को अंजाम दिया. इतना ही नहीं बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन में रखे आधा दर्जन बैग […]
सोनो . खाई में गिरे कार से घायलों व शव को ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद निकाला. मौके पर मौजूद सरपंच मकबूल अंसारी, मो. सरफराज, मो ताहिर, मो नसीम आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बचाव व राहत के सराहनीय कार्य को अंजाम दिया. इतना ही नहीं बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन में रखे आधा दर्जन बैग में नगर 32 हजार 480 रुपया के अलावा सोने की छह चूडि़यां, मंगल सूत्र, सोने के चेन, लैपटॉप आदि कई कीमती सामान को ग्रामीणों ने सुरक्षित परिजन को सौंप दिया. दरअसल इलाज के लिए सभी सभी घायलों को ले जाने के क्रम में राम नारायण झा ने सरपंच मकबूल अंसारी को इस बाबत जानकारी दिया था कि बैग में कीमती सामान है उसे सुरक्षित रखेंगे. सरपंच ने बखूबी इसका निर्वहन किया. ग्रामीणों के प्रयास की लोगों ने सराहना किया.