शिक्षा अधिकार पर कार्यशाला सह सेमिनार का आयोजन

फोटो,नं.- 13 (कार्यशाला में भाग लेते लोग )प्रतिनिधि, जमुई सदर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन मनियड्डा में शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के आलोक में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का एक दिवसीय कार्यशाला सह सेमिनार का आयोजन समग्र सेवा व क्राय के संयुक्त तत्वावधान में मुखिया नीलम देवी की अध्यक्षता में किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 7:04 PM

फोटो,नं.- 13 (कार्यशाला में भाग लेते लोग )प्रतिनिधि, जमुई सदर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन मनियड्डा में शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के आलोक में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का एक दिवसीय कार्यशाला सह सेमिनार का आयोजन समग्र सेवा व क्राय के संयुक्त तत्वावधान में मुखिया नीलम देवी की अध्यक्षता में किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन दौलतपुर पंचायत की मुखिया नीलम देवी,पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र महतो,समन्वयक सरिता कुमारी, कुमुद कुमारी व बालेश्वर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए मुखिया नीलम देवी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत विद्यालय शिक्षा समिति को विद्यालय के संचालन का देखरेख, विभिन्न श्रोतों से प्राप्त आय का उचित उपयोग करने,बच्चों के शिक्षा के अधिकार की पूर्ति में सहयोग करने,विद्यालय के भवन का निर्माण,मध्याह्न भोजन संचालन के लिए आवश्यक निर्णय लेने समेत कई प्रकार के अधिकार प्रदान किये गये हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की लगातार अनुपस्थिति,शिक्षकों द्वारा बच्चों को उत्पीडि़त करने आदि के बारे में भी विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा सक्षम पदाधिकारी को प्रतिवेदन दिया जा सकता है. इस अवसर पर दर्जनों गण मान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version