गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी

फोटो,नं.- 14 (धरना देते गृह रक्षक संघ के सदस्य ) प्रतिनिधि, जमुई बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने शनिवार को अपनी मांगों के समर्थन में स्थानीय कचहरी चौक पर धरना दिया. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयदेव यादव ने कहा कि जब तक सरकार गृह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 8:04 PM

फोटो,नं.- 14 (धरना देते गृह रक्षक संघ के सदस्य ) प्रतिनिधि, जमुई बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के सदस्यों ने शनिवार को अपनी मांगों के समर्थन में स्थानीय कचहरी चौक पर धरना दिया. मौके पर उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयदेव यादव ने कहा कि जब तक सरकार गृह रक्षकों की मांगों को लागू नहीं कर देती है तब तक हम सबों का हड़ताल यूं ही जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के 90 हजार गृह रक्षक हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि बीस मई को सभी गृह रक्षक चक्का जाम करेंगे और इक्कीस मई को अपने आंदोलन के समर्थन में जेल भरो अभियान चलायेंगे. जिला सचिव अमोद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार बार-बार गृह रक्षकों को झूठा आश्वासन देकर ठगने का काम कर रही है. जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक हमलोग अनवरत यूं ही हड़ताल जारी रखेंगे. क्योंकि सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर हो गया है. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह,विश्वनाथ सिंह,बिरंची यादव,कौशल आंनद,अवधेश सिंह,मनोज सिंह,सुनील कुमार,दिनेश यादव समेत दर्जनों गृह रक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version