मिस्र में हमला कर तीन न्यायाधीशों और चालक की हत्या

काहिरा : मिस्र के अशांत सिनाई प्रायद्वीप क्षेत्र में आज तीन न्यायाधीशों और उनके चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस क्षेत्र में सुरक्षाबलों का इस्लामी चरमपंथियों के साथ संघर्ष चल रहा है जिन्हें इस्लामिक स्टेट से जुडे एक संगठन का समर्थन प्राप्त है. एक अधिकारी ने बताया कि सिनाई में यह अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 10:04 PM

काहिरा : मिस्र के अशांत सिनाई प्रायद्वीप क्षेत्र में आज तीन न्यायाधीशों और उनके चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस क्षेत्र में सुरक्षाबलों का इस्लामी चरमपंथियों के साथ संघर्ष चल रहा है जिन्हें इस्लामिक स्टेट से जुडे एक संगठन का समर्थन प्राप्त है. एक अधिकारी ने बताया कि सिनाई में यह अपने तरह का पहला हमला था जिसमें उस वाहन को निशाना बनाया गया जिसमें न्यायाधीश एक अदालती सुनवायी के लिए इस्माइलिया से अल अरिश शहर जा रहे थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता हासिम अब्दुल गफ्फार ने कहा कि हमले में दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गये. यह गोलीबारी अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी एवं 100 से अधिक इस्लामियों को काहिरा की एक अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाये जाने के कुछ घंटे बाद हुई. उन सभी को 2011 की क्रांति के दौरान जेल तोडने की घटनाओं को लेकर मृत्युदंड की सजा सुनायी गयी.

मोर्सी के खिलाफ आज के मृत्युदंड के फैसले से मिस्र के इतिहास में मौत की संभावित सजा का सामना करने वाले वह पहले राष्ट्रपति बन गये हैं, बशर्ते की अदालत दो जून को अपने प्रारंभिक फैसले पर मुहर लगाये या फिर उनकी प्रस्तावित अपील खारिज हो जाए.

जिन अन्य 100 से अधिक लोगों को मृत्युदंड की सजा सुनायी गयी है उनमें से कुछ सिनाई के हैं जहां चरमपंथी पुलिसकर्मियों और सैनिकों के खिलाफ अक्सर हमले करते हैं. यद्यपि किसी भी संगठन ने न्यायाधीशों पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन यह क्षेत्र अनसार बेत अल मकदेस का गढ है.

Next Article

Exit mobile version