profilePicture

प्रधानमंत्री का मंगोलिया दौरा, कई अहम मुद्दों पर बनी सहमति

उलान बटोर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगोलिया के अपने ऐतिहासिक दौरे पर शनिवार को यहां पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री ने स्वागत के बाद खुशी जताते हुए कहा कि जिस तरह से उनका पारंपरिक स्वागत किया गया है उसने उनका दिल जीत लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मंगोलिया के दौरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 2:11 AM
an image

उलान बटोर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगोलिया के अपने ऐतिहासिक दौरे पर शनिवार को यहां पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री ने स्वागत के बाद खुशी जताते हुए कहा कि जिस तरह से उनका पारंपरिक स्वागत किया गया है उसने उनका दिल जीत लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मंगोलिया के दौरे पर पहले प्रधानमंत्री के रूप में आने पर मुझे खुशी हो रही है. मंगोलिया के प्रधानमंत्री चिमद सेखानबिलग और नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत भी हुई. मोदी ने कहा कि भारत एक नयी ऊर्जा के साथ मंगोलिया से बेहतर संबंध बनाना चाहता है. दोनों देशों के बीच कुल 14 समझौेते हुए. इसमें कई अहम मुद्दों पर आपसी सहमति भी बनी.

मोदी ने कहा कि मंगोलिया की अर्थवयवस्था और विकास के लिए 1 अरब डॉलर का सहयोग प्रधान करेगा. हम एक दूसरे के रक्षा क्षेत्र में भी सहयोग को बढ़ायेंगे. भारत मंगोलिया को साइबर सुरक्षा के लिए भी मदद करेगा. हम आर्थिक क्षेत्र में मदद को भी एक दूसरे स्तर पर ले जायेंगे. हमारा संबंध सहयोग और दोस्ती की एक नयी शुरूआत करेगा. इस यात्रा के दौरान वे देश के नेतृत्व के साथ परिवहन, राजमार्ग व ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग समेत आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को बढ़ाना देने की बात भी सामने रखी.

मंगोलिया संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी सदस्यता के दावे का समर्थन करता है. प्रधानमंत्री के इस दौरे में भी साझा बयान में इस बात को दोहराया गया.

प्रधानमंत्री का दो दिन का दौरा मंगोलिया में लोकतंत्र के 25 साल पूरे होने और भारत-मंगोलिया के बीच राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे होने के जश्न की पृष्ठभूमि में हो रहा है. मोदी यहां की यात्रा करने के वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. मोदी जहाजरानी एवं साजो -समान, परिवहन, राजमार्ग और नवीन ऊर्जा उद्योगों जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए मंगोलियाई राष्ट्रपति सखियागिन से मिलेंगे.

मंगोलिया पहुंचने पर नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर एकाउंट के माध्‍यम से हैलो कहा. उन्होंने ट्वीट किया – ‘हैलो फ्रॉम मंगोलिया.’ पीएमओ ने भी ट्वीट करके प्रधानमंत्री के पहुंचने की जानकारी दी. पीएमओ ने ट्विटर पर लिखा किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली मंगोलिया यात्रा अब शुरू होती है.

कौन-कौन से करार संभव

– दोहरे कराधान बचाव संधि पर हस्ताक्षर संभव

– नेशनल कैंसर सेंटर ऑफ मंगोलिया में कैंसर के उपचार में परमाणु तकनीक के इस्तेमाल को लेकर समझौता संभव

– सौर और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर.

– मंगोलिया से खनन की मंजूरी मिलने के बाद भारत को यूरेनियम का निर्यात करने का रास्ता होगा साफ

– सुरक्षा परिषदों के बीच सहयोग, साइबर सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, संस्कृति, वायु सेवा, पशु स्वास्थ्य व डेयरी को लेकर बन सकती है बात.

Next Article

Exit mobile version