मैं और मेरे स्टार्स-2

प्रभात खबर की यह एक नयी शुरुआत है. हमारी कोशिश होगी कि हम आपके सुपरस्टार और फैन यानी कि पाठकों के बीच एक सेतु का काम करे. आपसे ‘मैं और मेरे स्टार्स’ के माध्यम से अपने पसंदीदा सितारों से जुड़े उनकी जिंदगी के कुछ सवाल पूछ पायेंगे. आपके सवाल हम आपके स्टार्स तक पहुंचायेंगे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 8:22 AM

प्रभात खबर की यह एक नयी शुरुआत है. हमारी कोशिश होगी कि हम आपके सुपरस्टार और फैन यानी कि पाठकों के बीच एक सेतु का काम करे. आपसे ‘मैं और मेरे स्टार्स’ के माध्यम से अपने पसंदीदा सितारों से जुड़े उनकी जिंदगी के कुछ सवाल पूछ पायेंगे. आपके सवाल हम आपके स्टार्स तक पहुंचायेंगे और फिर उनसे मिले जवाब हम आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे. आप सवाल के साथ अपनी तसवीर हमें इस इ-मेल पर भेज सकते हैं-

रितिक रोशन से अदिति सिन्हा के सवाल

अदिति : यह कब एहसास हुआ कि आप सेलिब्रिटी बन चुके हैं.

रितिक : मैं फिल्म ‘कहो न प्यार है’ की रिलीज के बाद इंटरवल के समय मुंबई के कई थियेटर में जाता था, ताकि लोगों के रिएक्शन देख पाऊं. मुझे देख कर अच्छा लगा कि लोग मेरे गानों पर थिरक रहे थे. फिल्म देखने के बाद सभी मेरे पास जिस तरह से आकर लिपट गये, मैं पागल हो गया था. वह दिन मैं कभी नहीं भूल सकता.

अदिति : आप सुजैन को प्यार से क्या कह कर बुलाते हैं?

रितिक : मैं उन्हें ‘एंजेल’ कह कर बुलाता हूं. शादी से पहले, एक बार काफी दिनों के बाद मैं उनसे एक डिस्को थेक में मिला था. इसके बावजूद मैंने उसे आसानी से पहचान लिया था कि यही सुजैन हैं. सुजैन बेहद खूबसूरत और बिल्कुल परी की तरह नजर आ रही थीं. इसलिए, मैं उसे तब से लेकर अब तक एंजेल ही बुलाता हूं.

Next Article

Exit mobile version