भोजपुरी परदे पर ‘संसार’

भोजपुरी फिल्मों के सुपरहिट निर्देशक असलम शेख अब भोजपुरी परदे पर पारिवारिक संगीतमय फिल्म ‘संसार’ लेकर आ रहे हैं. एस आर 39 फिल्म्स व कृष्णदीप एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी निर्माता शंकर रोहरा व माया यादव की इस फिल्म में सुपरस्टार खेसारीलाल, अंजना सिंह, माया यादव, ब्रजेश त्रिपाठी, समर्थ चतुव्रेदी, जुबेर खान, रितु पांडेय, आशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 8:28 AM

भोजपुरी फिल्मों के सुपरहिट निर्देशक असलम शेख अब भोजपुरी परदे पर पारिवारिक संगीतमय फिल्म ‘संसार’ लेकर आ रहे हैं. एस आर 39 फिल्म्स व कृष्णदीप एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी निर्माता शंकर रोहरा व माया यादव की इस फिल्म में सुपरस्टार खेसारीलाल, अंजना सिंह, माया यादव, ब्रजेश त्रिपाठी, समर्थ चतुव्रेदी, जुबेर खान, रितु पांडेय, आशा तिवारी, अक्षिता शेट्ठी, सोम भूषण की प्रमुख भूमिका हैं.

भोजपुरिया नायक कुणाल सिंह इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में मिस जम्मू अनारा गुप्ता व प्रिया शर्मा पर विशेष गीत फिल्माया गया है. संसार एक फैमिली ड्रामा है. फिल्म में एक परिवार की कहानी दिखायी गयी है. फिल्म में गीत हैं प्यारेलाल यादव, महेश परदेशी व कृष्णा बेदर्दी का जबकि संगीत पवन पांडेय का है. फिल्म के लेखक असलम शेख, संवाज मनोज कुशवाहा का है. इस फिल्म का प्रदर्शन सितंबर माह में होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version