सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का टोटा
दवा के लिए धूप में खड़ा होना होता है मरीजों कोउद्घाटन के बाद भी नये भवन में संचालित नहीं हो पा रहा अस्पतालफोटो,नं.-3 ए (धूप में खड़ा होकर दवा लेते मरीज )प्रतिनिधि, सोनो मरीजों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाला स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का घोर अभाव है. मरीजों को धूप में खड़ा […]
दवा के लिए धूप में खड़ा होना होता है मरीजों कोउद्घाटन के बाद भी नये भवन में संचालित नहीं हो पा रहा अस्पतालफोटो,नं.-3 ए (धूप में खड़ा होकर दवा लेते मरीज )प्रतिनिधि, सोनो मरीजों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाला स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का घोर अभाव है. मरीजों को धूप में खड़ा होकर दवा लेनी होती है. कई मरीजों को बरामदे की जमीन का सहारा मिलता है तो मरीज के साथ आये सहयोगी को घंटों खड़े होकर मरीज की देखभाल करनी होती है. दवा वितरण की दो खिड़कियों में एक बरामदे में खुलती है तो दूसरा खुले जगह में खुलती है. बरामदे में भीड़ रहने की स्थिति में मरीजों को धूप में खड़ा रह कर दवा लेनी पड़ती है. धूप में खड़े होने से मरीजों की तबीयत और बिगड़ सकती है. हद तो तब हो जाती है जब दुर्घटना में घायल मरीजों का इलाज कभी-कभी बरामदे के फर्श पर ही होने लगता है. इस बात से लापरवाह है स्वास्थ्य कर्मी. अस्पताल में कई मरीजों को फर्श ही नसीब हो पाता है. इन समस्याओं के मद्देनजर अस्पताल को बड़ा व भव्य दो मंजिला भवन मिला. नये अस्पताल भवन का उद्घाटन भी हो गया. परंतु कई माह बीत जाने के बाद भी अस्पताल पुराने भवन से ही संचालित हो रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. टीएन प्रसाद मरीजों को सुविधा प्रदान करने में असफल रहे. इतना ही नहीं अस्पताल व स्वास्थ्य नियमों के पालन में भी अनियमितता समय-समय पर उजागर होती रही है. इधर आम लोग इस इंतजार में हैं कि कब अस्पताल का संचालन नये भवन में शुरू हो जिससे उद्घाटन के वक्त बताये गये सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिल सके.