जमीन विवाद में वृद्ध की हत्या
शव को झाड़ी में छुपायाप्रतिनिधि, जमुई/लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत मंगरार तेतरिया के निगोरिया टोला निवासी 52 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर गांव से पूरब आधा किलोमीटर दूर स्थित दुद्धी नदी के समीप घने झाड़ी में फेंक दिया गया. अनुसार लाश को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हत्या तीन-चार दिन […]
शव को झाड़ी में छुपायाप्रतिनिधि, जमुई/लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत मंगरार तेतरिया के निगोरिया टोला निवासी 52 वर्षीय वृद्ध की हत्या कर गांव से पूरब आधा किलोमीटर दूर स्थित दुद्धी नदी के समीप घने झाड़ी में फेंक दिया गया. अनुसार लाश को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हत्या तीन-चार दिन पूर्व में ही किया गया था. मृतक की शिनाख्त दौलत यादव के रुप में की गयी है. मृतक के पुत्र मुन्ना यादव ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर चल रहे मुकदमे को लेकर बीते सोमवार को पिताजी न्यायालय गये थे और उसी दिन से लौट कर वापस घर नहीं आये थे. हम लोगों ने आस-पास और सगे-संबंधियों के यहां उनकी काफी खोजबीन किया,लेकिन उनका कुछ अता-पता नहीं चला. रविवार की सुबह जब मैं शौच के लिए नदी की तरफ गया तो नदी के समीप स्थित झाड़ी से बदबू आ रही थी. जब नजदीक जाकर देखा तो पिता का शव पड़ा हुआ था. मैंने आनन-फानन में इसकी सूचना अपने घर वालों तथा पुलिस को दी. सूचना पाकर अवर निरीक्षक बैकुंठ पासवान,विनोद झा,गोविंद सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु जमुई भेज दिया. पुलिस की मानें तो मृतक के गले में गमछा बांधा हुआ था. प्रथम दृष्टया हत्या गला दबा कर किया गया प्रतीत होता है. वहीं मृतक के परिजनों का कहना था कि हत्या जमीनी विवाद में की गयी है. क्योंकि जमीन को लेकर अपने गोतिया से वर्षों से विवाद चला आ रहा है तथा मुकदमा हेतु न्यायालय पिताजी ही जाते थे.