पीएम का विदेश दौरा : साऊथ कोरिया पहुंचे नरेंद्र मोदी, एयरपोर्ट से सीधे नेशनल सिमेट्री गये
सोल : अपने तीन देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह साऊथ कोरिया पहुंचे. सोल के एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया.इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि सुबह की शांति के साथ प्रधानमंत्री ने सोल एयरपोर्ट […]
सोल : अपने तीन देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह साऊथ कोरिया पहुंचे. सोल के एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया.इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि सुबह की शांति के साथ प्रधानमंत्री ने सोल एयरपोर्ट पर कदम रखा है.सोल एयरपोर्ट से वे सीधे राष्ट्रीय वीरों को श्रद्धांजलि देने नेशनल सिमेट्री पहुंचे.
यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साऊथ कोरिया के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे साथ ही वे संयुक्त राष्ट्र के महासचिव से भी मिलेंगे. मोदी की यात्रा के दौरान दोनों देशों में कई समझौते होने की उम्मीद जतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों देशों में मेक इन इंडिया पर भी सहमति बन सकती है.
उलनबटोर से उड़ान भरने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर वॉल पर मंगोलिया को स्वागत के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा कि मैं यहां से बहुत सारी यादें ले जा रहा हूं. मैंने यहां आनंद पूर्वक अपने दो दिन बिताये. यह एक ऐतिहासिक दौरा रहा.
I leave Mongolia with great joy. My visit was historic, pathbreaking & one that will take India's ties with Mongolia to spectacular heights
— Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2015
इससे पहले भारत ने रविवार को मंगोलिया को उसके बुनियादी ढांचा विकास में सहयोग के लिए एक अरब डॉलर की ऋण सुविधा की घोषणा की है. साथ ही संबंधों को ‘सामरिक गंठजोड़’ के स्तर तक ले जाने और रक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने पर सहमति व्यक्त की. दोनों देशों ने सीमा सुरक्षा के लिए सहयोग बढ़ाने व असैन्य परमाणु क्षेत्र, खनन जैसे क्षेत्रों में भी व्यापक संभावनाओं को तलाशने का फैसला किया है.
My deepest gratitude to the people of Mongolia. I carry back wonderful memories of your Nation, a land that is our spiritual neighbour.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 17, 2015
दक्षिण कोरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की यात्रा का तीसरा और आखिरी पड़ाव है. इस देश की तकनीक की दुनिया दीवानी है. भारत उससे तकनीक और रक्षा क्षेत्र में निवेश चाहता है. इन दो देशों के संबंधों की प्रगाढ़ता से एशिया में चीन की धमक पर लगाम लग सकेगी, जिससे दोनों को फायदा होगा.