एचपीडब्ल्यूयू की शाखा गठित

दार्जिलिंग : लिजाहिल में जीएनएलएफ के श्रमिक संगठन एचपीडब्ल्यूयू का गठन किया गया है. यह जानकारी क्षेत्रीय जीएनएलएफ सचिव मंजीत सुब्बा ने दी है. जीएनएलएफ की क्षेत्रीय कमेटी की बैठक श्याम राई की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में भारी संख्यामें जीएनएलएफ कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक में चाय बागान के मजदूरों की विभिन्न समस्या व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

दार्जिलिंग : लिजाहिल में जीएनएलएफ के श्रमिक संगठन एचपीडब्ल्यूयू का गठन किया गया है. यह जानकारी क्षेत्रीय जीएनएलएफ सचिव मंजीत सुब्बा ने दी है. जीएनएलएफ की क्षेत्रीय कमेटी की बैठक श्याम राई की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में भारी संख्यामें जीएनएलएफ कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

बैठक में चाय बागान के मजदूरों की विभिन्न समस्या व उनकी मांगों के लिए चाय बागानों के मालिक व सरकार के साथ बातचीत के लिए लिजाहिल जीएनएलएफ शाखा ने श्रमिक संगठन एचपीडब्ल्यूयू का गठन किया है.

नये शाखा में सुरज राई को अध्यक्ष, अदीप राई को उपाध्यक्ष, चंद्र प्रकाश खालिंग को सचिव, वासुराज राई को उपसचिव, पदम खालिंग को कोषाध्यक्ष चयनित किया गया है. वहीं सलाहकारों में हर्कवीर राई, मंजीत सुब्बा, दिलीप राई, रुपेन खालिंग, कुसुम घिमिरे, संते राई, रंजना राई, प्रदीप तमांग, मदन थापा, श्याम राई आदि को सर्वसम्मति के साथ चयनित किया गया.

Next Article

Exit mobile version