कुम्हार (प्रजापति ) समन्वय समिति के सदस्यों की बैठक
जमुई . बिहार राज्य कुम्हार(प्रजापति) समनवय समिति जिला इकाई के सदस्यों की बैठक जिलाध्यक्ष प्रयाग पंडित की अध्यक्षता में बरहट प्रखंड के पतनेश्वर मंदिर के समीप स्थित यात्री शेड में हुई. बैठक में शैलेश कुमार व गोपाल पंडित के पर्यवेक्षण में सर्वसम्मति से बरहट प्रखंड कमिटी का चुनाव कराया गया. जिसमें ज्ञानदेव पंडित को अध्यक्ष, […]
जमुई . बिहार राज्य कुम्हार(प्रजापति) समनवय समिति जिला इकाई के सदस्यों की बैठक जिलाध्यक्ष प्रयाग पंडित की अध्यक्षता में बरहट प्रखंड के पतनेश्वर मंदिर के समीप स्थित यात्री शेड में हुई. बैठक में शैलेश कुमार व गोपाल पंडित के पर्यवेक्षण में सर्वसम्मति से बरहट प्रखंड कमिटी का चुनाव कराया गया. जिसमें ज्ञानदेव पंडित को अध्यक्ष, मोहन पंडित को उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार प्रवीण को सचिव, माकेश्वर पंडित को कोषाध्यक्ष, श्याम सुंदर पंडित, रविंद्र पंडित, तारकेश्वर प्रजापति, मुकेश पंडित व सकलदेव पंडित को संगठन सचिव चुना गया. इस अवसर पर किशोरी पंडित, नंद कुमार नंदन, रंजीत पंडित, चंद्रिका पंडित, बिंदेश्वरी पंडित, परमानंद पंडित, मंगल पंडित, राम पंडित आदि मौजूद थे.