संगीतमय राजयोग शिविर का शुभारंभ

फोटो, नं.- 3 (दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि ), 3 ए (कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार )प्रतिनिधि, जमुई प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से स्थानीय गांधी पुस्तकालय के सभागार में रविवार देर संध्या तीन दिवसीय संगीतमय राजयोग शिविर के प्रथम सत्र का उद्घाटन भ्राता बीके अविनाश भाई, कंचन बहन, कविता बहन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 7:04 PM

फोटो, नं.- 3 (दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि ), 3 ए (कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार )प्रतिनिधि, जमुई प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से स्थानीय गांधी पुस्तकालय के सभागार में रविवार देर संध्या तीन दिवसीय संगीतमय राजयोग शिविर के प्रथम सत्र का उद्घाटन भ्राता बीके अविनाश भाई, कंचन बहन, कविता बहन, रीता बहन, राजेंद्र सिंघानिया, डॉ श्याम सुंदर सिंह, डॉ वीनिता सिन्हा व विजय कुमार बंका ने दीप प्रज्वलित कर किया. भ्राता बीके अविनाश के गीतों द्वारा एक शाम प्रभु पिता के नाम कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसने लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. वहीं अठारह मई को भ्राता बीके अविनाश के द्वारा परमात्म दर्शन का अवलोकन झांकी द्वारा कराया गया. कंचन बहन ने परमात्म दर्शन की विशेष प्रेरणा देते हुए कहा कि वर्तमान समय में तनाव का मूल कारण यह है कि आत्मा परमात्मा के साथ संबंध नहीं रख पा रही है. इसी कारण प्रकृति और पुरुष दोनों में गिरावट की स्थिति पैदा हो गयी है. इसलिए अब जरूरत है आत्म ज्ञान के साथ परमात्मा के वरदानों से झोली भरने की. कंचन बहन ने उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समाज के लिए बहुत प्रेरणादायी है. इस अवसर पर डा. अंजनी कुमार सिन्हा, डा. एसएन झा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शर्मा चंद्रशेखर उपाध्याय, डा. उमेश प्रसाद सिंह, कुंज बिहारी बंका आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version