दीवार गिरने से युवक की मौत
लक्ष्मीपुर . थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में मिट्टी का दीवार गिरने के दौरान उसमें दब जाने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान आनंदपुर निवासी उत्तम मोदी के पुत्र सुधीर मोदी(22 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार सुधीर अपने बरामदे पर खाना खा रहा था. तभी मिट्टी […]
लक्ष्मीपुर . थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में मिट्टी का दीवार गिरने के दौरान उसमें दब जाने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान आनंदपुर निवासी उत्तम मोदी के पुत्र सुधीर मोदी(22 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार सुधीर अपने बरामदे पर खाना खा रहा था. तभी मिट्टी का दीवार अचानक ही गिर गया. जिससे वह दीवार के अंदर ही दब गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे दीवार के नीचे से निकाल कर घायल अवस्था में जमुई स्थित डा. नीरज साह के क्लिनिक में लाया गया. जहां उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी सदानंद वर्णवाल व थानाध्यक्ष विवेक भारती ने दल-बल के साथ पहुंच कर घटना की जानकारी ली.