अब किसानों को डीबीटी के जरिये मिलेगा अनुदान
कटिहार . गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी की राशि बैंक खाते में भेजने के बाद अब कृषि अनुदान की राशि किसानों के खाते में देने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है. कृषि मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव व वित्तीय सलाहकार के पत्रांक 1-11011/58/2003/डीबीटी/286297 दिनांक 25 फरवरी 15 के निर्देश के आलोक में कृषि निदेशक […]
कटिहार . गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी की राशि बैंक खाते में भेजने के बाद अब कृषि अनुदान की राशि किसानों के खाते में देने का निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है. कृषि मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव व वित्तीय सलाहकार के पत्रांक 1-11011/58/2003/डीबीटी/286297 दिनांक 25 फरवरी 15 के निर्देश के आलोक में कृषि निदेशक बिहार धीरेंद्र सिंह ने राज्य के सभी जिला कृषि पदाधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किया है. कृषि निदेशक श्री सिंह ने ज्ञापांक 2229 दिनांक 14 मई 15 के माध्यम से सभी डीएओ व नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि कृषि मंत्रालय भारत सरकार की सभी योजना जमा केंद्रीय योजना व केंद्र प्रायोजित योजना से लाभान्वित कृषकों को सब्सिडी की राशि डीबीटी प्रोग्राम के तहत उनके बैंक खाते में भेजा जायेगा. जिन कृषकों का बैंक खाता नहीं खुला है, वैसे कृषकों का बैंक खाता खुलवाना अनिवार्य है तथा उसके बाद उसे सब्सिडी का लाभ मिलेगा.