कुख्‍यात महिला आतंकी ”व्हाइट विडो” पर 400 लोगों की हत्या करने का आरोप

लंदन : ब्रिटेन की कुख्यात आतंकी सेमैंथा ल्यूथवेट पर 400 से ज्यादा हत्या करने का आरोप है. इसकी पहचान ‘व्हाइट विडो’ के रूप में लोगों के बीच है. बताया जाता है कि इसने सोमालिया और केन्या में कई घटना को अंजाम दिया है. वह आत्मघाती हमले और कार बम विस्फोटों में भी शामिल रहीं हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 11:44 AM

लंदन : ब्रिटेन की कुख्यात आतंकी सेमैंथा ल्यूथवेट पर 400 से ज्यादा हत्या करने का आरोप है. इसकी पहचान ‘व्हाइट विडो’ के रूप में लोगों के बीच है. बताया जाता है कि इसने सोमालिया और केन्या में कई घटना को अंजाम दिया है. वह आत्मघाती हमले और कार बम विस्फोटों में भी शामिल रहीं हैं.

वेबसाइट मिरर ऑनलाइन की खबर के अनुसार आधिकारिक सुरक्षा रिपर्टों में कहा गया है कि ल्यूथवेट (32) ने सोमालिया के आतंकवादी समूह अल शबाब में शामिल होने के बाद 400 लोगों को मौत के घाट उतारा है. ल्यूथवेट पर पिछले महीने केन्या विश्वविद्यालय पर भी हमला करने का आरोप है. आपको बता दें कि इस हमले में 148 लोगों की मौत हो गई थी.

सोमालिया के आतंकवाद विरोधी सुरक्षा दस्ते के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि ल्यूथवेट अब अल शबाब के नेता अहमद उमर के काफी करीबी है जो उनके प्रमुख काम देखती है. ल्यूथवेट ने आत्मघाती हमलावरों की भर्ती शुरू की है जिसमें किशोरों और महिलाओं को प्रमुखता दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version