दो दर्जन हथियार से लैस अपराधियों ने दरोगा पर हमला बोल

गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफरझाझा सोमवार की अर्द्धरात्रि को जीआरपी दरोगा रामाशीष दास अपने सहयोगियों के साथ मननपुर स्थित प्लेटफॉर्म पर दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस की जांच कर रहे थे. इसी बीच ट्रेन खुल गयी. जांच कर रहे सारे जवान ट्रेन में सवार होकर निकल गये और दरोगा रामाशीष दास प्लेटफार्म पर अकेला छूट गये. तभी लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 7:03 PM

गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफरझाझा सोमवार की अर्द्धरात्रि को जीआरपी दरोगा रामाशीष दास अपने सहयोगियों के साथ मननपुर स्थित प्लेटफॉर्म पर दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस की जांच कर रहे थे. इसी बीच ट्रेन खुल गयी. जांच कर रहे सारे जवान ट्रेन में सवार होकर निकल गये और दरोगा रामाशीष दास प्लेटफार्म पर अकेला छूट गये. तभी लगभग दो दर्जन हथियार से लैस अपराधियों ने दरोगा पर हमला बोल दिया. अपराधियों ने जम कर उनके साथ मारपीट की जिससे उनको गंभीर चोटें आयी तथा उनका हाथ टूट गया . स्टेशन पर मौजूद कर्मियों ने जब प्लेटफॉर्म संख्या दो पर हो-हल्ला सुन कर उधर दौड़े और देखा कि दरोगा के सिर से खून बह रहा था तथा वे अचेत पड़े हुए थे. आनन-फानन में उन्हें इलाज हेतु सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया. जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों के दल ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की पुष्टि करते हुए जमालपुर रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि बीते कुछ दिनों से मननपुर स्टेशन या आसपास के स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों के गार्ड एवं चालक क ो अपराधियों द्वारा लूटा जाने लगा है. जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस जवानों के साथ पदाधिकारी को भी भेजा गया था. पुलिस घटना में संलिप्त अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रही है.

Next Article

Exit mobile version