पाकिस्तान में मंत्री ने मदरसों को ”जहालत का विश्वविद्यालय” बताकर मचाया बवाल

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के एक मंत्री ने मदरसों को ‘जहालत के विश्वविद्यालय’ बताकर विवाद खडा कर दिया. इसके बाद मदरसों ने मंत्री के बयान की निंदा करते हुए उन्हें हटाने की मांग की. सूचना मंत्री परवेज रशीद ने हाल में कहा, ये जहालत के विश्वविद्यालय, जिन्हें हम दान और (जानवरों की) खाल देते हैं, समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 7:28 PM
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के एक मंत्री ने मदरसों को ‘जहालत के विश्वविद्यालय’ बताकर विवाद खडा कर दिया. इसके बाद मदरसों ने मंत्री के बयान की निंदा करते हुए उन्हें हटाने की मांग की.
सूचना मंत्री परवेज रशीद ने हाल में कहा, ये जहालत के विश्वविद्यालय, जिन्हें हम दान और (जानवरों की) खाल देते हैं, समाज को घृणा और रुढिवादिता की विचारधारा दे रहे हैं. उनकी टिप्पणियों ने कट्टरपंथी संगठनों के बीच तूफान मचा दिया और कुछ मदरसों ने मंत्री को ‘धर्म विरोधी’ करार दिया. मदरसों से जुडे लोगों ने सडकों पर उतरकर मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की.
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आज नेशनल असेंबली में रशीद का बचाव किया और कहा कि उनकी टिप्पणियां उन स्कूलों को लेकर थीं जो घृणा फैला रहे हैं और उग्रवाद में भी शामिल हैं.
रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में 20 हजार से अधिक मदरसे हैं लेकिन केवल तीन से चार प्रतिशत मदरसे शरारती तत्वों की मदद करते हैं या आतंकवाद को सीधे तौर पर मदद देते हैं.

Next Article

Exit mobile version