बेदाबी दस्तावेजों का विनष्टीकरण एक माह में

जमुई . वर्ष 2007 एवं 2008 के लिए तैयार बेदाबी दस्तावेजों के विनष्टीकरण का आदेश विभागीय पत्रांक 1646 और वर्ष 2009, 2010 व 2011 के लिए तैयार बेदाबी दस्तावेजों का विनष्टीकरण आदेश विभागीय पत्रांक 1394 के द्वारा प्राप्त हुआ है. बेदाबी दस्तावेजों की निकासी समाचार पत्र में प्रकाशन की तिथि से एक माह के अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 8:04 PM

जमुई . वर्ष 2007 एवं 2008 के लिए तैयार बेदाबी दस्तावेजों के विनष्टीकरण का आदेश विभागीय पत्रांक 1646 और वर्ष 2009, 2010 व 2011 के लिए तैयार बेदाबी दस्तावेजों का विनष्टीकरण आदेश विभागीय पत्रांक 1394 के द्वारा प्राप्त हुआ है. बेदाबी दस्तावेजों की निकासी समाचार पत्र में प्रकाशन की तिथि से एक माह के अंदर दस्तावेजों का रसीद प्रस्तुत कर एवं वांछित शुल्क के भुगतान के पश्चात प्राप्त किया जा सकता है. उक्त बातों की जानकारी जिला अवर निबंधक राकेश कुमार ने दी.

Next Article

Exit mobile version