अपहरण को लेकर मामला दर्ज
खैरा . थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी दीपाली देवी ने खैरा थाना में आवेदन देकर तीन लोगों पर अपने पुत्र के अपहरण करने को लेकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने पदमावत गांव में अपने बेटा का अलख साह की पुत्री के साथ संबंध करने और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो जाने की […]
खैरा . थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी दीपाली देवी ने खैरा थाना में आवेदन देकर तीन लोगों पर अपने पुत्र के अपहरण करने को लेकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने पदमावत गांव में अपने बेटा का अलख साह की पुत्री के साथ संबंध करने और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो जाने की बात भी कही है. आवेदन में उन्होंने गांव के ही कपिलदेव साह व अलख साह द्वारा बेटा को गायब कर देने की भी बात कही है.