बटिया को मिलेगा 200 केबी का ट्रांसफॉर्मर

सोनो. आदर्श ग्राम बटिया को शीघ्र मिलेंगी अंधेरे से मुक्ति. बुधवार को 200 केबी का ट्रांसफॉर्मर सांसद कोटे से बटिया को मिलने जा रहा है. उक्त जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया सह लोजपा महासचिव सत्यनारायण यादव ने बताया कि सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह ने पहल करते हुए जमुई से 200 केबी का ट्रांसफॉर्मर बटिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 8:04 PM

सोनो. आदर्श ग्राम बटिया को शीघ्र मिलेंगी अंधेरे से मुक्ति. बुधवार को 200 केबी का ट्रांसफॉर्मर सांसद कोटे से बटिया को मिलने जा रहा है. उक्त जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया सह लोजपा महासचिव सत्यनारायण यादव ने बताया कि सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह ने पहल करते हुए जमुई से 200 केबी का ट्रांसफॉर्मर बटिया भेजने की प्रक्रिया पूर किया है. बतातें चलें कि बटिया एक सप्ताह से अंधेरे में डूबा हुआ है. प्रभात खबर में 19 मई को इस समाचार को प्रमुखता से लगाया. आदर्श ग्राम के रूप में सांसद द्वारा दहियारी पंचायत का चयन किया गया था. बटिया इस पंचायत का केंद्र बिंदु हैं. ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना पर दो-तीन दिन पूर्व विभाग द्वारा 100 केबी का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. परंतु वह खराब निकला. बटिया के ग्रामीणों ने इस बात को लेकर बेचैनी थी कि इस गरमी में और कितने दिन बिन बिजली के रहना पड़ेगा. आदर्श ग्राम के खबरों को प्राथमिकता देते आ रहा प्रभात खबर ने लोगों की समस्या का मुद्दा उठाया था. सांसद प्रतिनिधि ने भी इसे प्राथमिकता देते ज्यादा क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लाने का प्रयास किया. दरअसल महज 100 केबी की क्षमता वाले पूर्व के ट्रांसफॉर्मर पर काफी ज्यादा दबाव था. लिहाजा अब 200 केबी क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version